Xiaomi Mi 11 Ultra को भारत में अप्रैल में लॉन्च कर दिया था लेकिन करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद भी इस फोन की बिक्री शुरू नहीं हो पाई है। अब इस फोन को लेकर कंपनी ने ऐलान किया है।
Xiaomi Mi 11 Ultra: Xiaomi ने इस साल अप्रैल के मध्य में सुपरफोन टैगलाइन के साथ अपना एक लेटेक्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसका नाम शाओमी मी 11 अल्ट्रा है, लेकिन करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद भी यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया है। लेकिन अब कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह लिमिटेड ग्राहकों को इस फोन को खरीदने का मौका देगी।
शाओमी ने इस स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है, मगर उससे पहले प्री-बुकिंग करानी होगी। कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से एक लिंक शेयर किया है, जिसके जरिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। यूजर्स को Mi Store पर जाकर या कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 1,999 रुपये का Ultra Gift Card खरीदना होगा, जिसके बाद एक F मिलेगा। इसका इस्तेमाल कर स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है।
Mi 11 Ultra: Specifications
Mi 11 Ultra में 6.81 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। यह एक एमोलेड स्क्रीन वाला फोन है। यह डिवाइस 120 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट मिलता है, जो फुलएचडी कंटेंट के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
Mi 11 Ultra: features
स्क्रीन प्रोटेक्सन के लिए इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है। यह फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है।
Mi 11 Ultra: Camera
Mi 11 Ultra के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और तीसरा कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का है, जो एक टेलीफोटो कैमरा है। यह कैमरा सेटअप 8K (8 हजार रेजोल्यूशन ) का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह फोन 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Mi 11 Ultra: Price
Mi Ultra की शुरुआती कीमत 69,999 रुपेय है। इसे इस साल अप्रैल में अमेजन पर लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन के मद्देनजर इस फोन का मुकाबला Samsung Galaxy S21 Ultra से है।

