Xiaomi mi 11 lite price: Xiaomi ने भारत में इस साल mi 11 सीरीज को लॉन्च किया है और mi 11 lite स्मार्टफोन इसी सीरीज का हिस्सा है। यह एक स्लिम और अल्ट्रा लाइट स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जर सिस्टम भी है।

Mi 11 lite की कीमत 21,999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Mi की ऑफिशियल वेबसाइट पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस पर 10500 रुपये तक एक्सचेंज पर सेव किए जा सकते हैं। आइये इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Mi 11 lite के स्पेसिफिकेशन

Mi 11 lite में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह एक एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इस स्मार्टफोन की मोटाई 6.8 एमएम की है। साथ ही इसका वजन 157 ग्राम है, जिसके चलते कंपनी ने इसे अल्ट्रा लाइट बताया है।

इस स्मार्टफोन में 33W के फास्ट चार्जर के साथ 4250 mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर फुल डे का बैटरी बैकअप देती है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732 जी दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Mi 11 lite का कैमरा सेटअप

एमआई के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 1/1.97 इंच का सेंसर है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है और यह लेंस 119 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी कैमरे के लिए इसमें टॉप लेफ्ट साइड पंच होल कटआउट दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमर दिया गया है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिे इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो हाई रेस ऑडियो वायरलेस और हाई रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं।