Xiaomi Mi 11 Lite : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) सोमवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। एक दिन बाद ही Mi 11 Lite लाइट के बारे में जानकारी सामने आई है। उम्मीद की जा रही है कि मी 11 लाइट स्मार्टफोन जल्द दस्तक देगा। Mi 11 में 108MP का रियर कैमरा दिया है लेकिन Mi 11 Lite लाइट में यह कैमरा नहीं मिलेगा।

मी 11 लाइट को मिला नया सर्टिफिकेशन
दरअसल, शाओमी मी 11 लाइट को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जो इस बात का संकेत है कि यह फोन जल्द लॉन्च होगा। हालांकि इस बात की भी उम्मीद है कि शाओमी चीन में मी 11 प्रो और मी 11 लाइट को एक साथ लॉन्च करेगी। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि Mi 11 के ग्लोबल लॉन्च में मी 11 प्रो को भी लॉन्च किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ताजा लिस्टिंग के मुताबिक मी 11 लाइट में ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा। इससे पहले इस फोन को एफसीसी और बीआईएस सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। मी 11 लाइट में आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जा सकता है,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

हालांकि स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन की अभी तक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन एक अन्य रिपोर्ट से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा।

Mi 11 Lite में होगा 64MP कैमरा
Mi 11 में 108MP का रियर कैमरा दिया गया है लेकिन Mi 11 Lite में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें सेकेंडरी कैमरा 8मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 5MP का होगा, जो एक मैक्रो लेंस है।

Mi 11 Lite में होगी 6GB रैम
हालांकि इसमें 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। इस फोन में 6जीबी रैम और 33 वाट का चार्जर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन MIUI 12.5 पर काम करेगा। MIUI 12.5 कंपनी का लेटेस्ट यूजर इंटरफेस है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।