Xiaomi ने इस साल मार्च महीने के अंत में Mi 11 Lite 4G और Mi 11 Lite 5G से पर्दा उठाया था। शुक्रवार को शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट करके Mi 11 Lite की भारत में लॉन्चिंग को लेकर संकेत दिया है। अब इस फोन की कीमत का खुलासा हो गया है।

इंडिया टु़डे टेक के मुताबिक, Mi 11 Lite 4G की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत में 5जी वेरियंट लॉन्च होगा या नहीं। बताते चलें कि Mi 11 Lite 5G यूरोप में 369 euros में बेचा जाता है, जिसकी भारत में संभवतः कीमत 33 हजार रुपये होगी। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से भारत की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। (इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों सस्ता मिल रहा है सैमंसग का ये प्रीमियम फोन )

Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi 11 Lite 4G 6.5 इंच का एमोलेड स्क्रीन है। यह 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI पर काम करता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ये स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च हो चुके डिवाइस के आधार पर हैं।

यह फोन स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Xiaomi Mi 11 Lite 4G का कैमरा सेटअप

इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है , जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।