Xiaomi अपने Mi 11 को लॉन्च कर चुकी है लेकिन अभी भी उसने Mi 10 सीरीज का हाथ नहीं छोड़ा है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अब अपने mi 10S स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 840 प्रोसेसर के साथ आता है।

Xiaomi में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिस्प्ले पैनल HDR10+ को सपोर्ट करता है और इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है। साथ ही इसमें 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Xiaomi mi 10S में शानदार साउंड

शाओमी ने इस स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर सेटअप दिया है, जो Harman Kardon के साथ आता है। ऐसे में यह बेहद ही शानदार साउंड क्वालिटी देने की काबिलियत रखता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आया है और इसमें 8/12 जीबी रैम और 128/256जीबी स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं।

Xiaomi mi 10S कैमरा सेटअप

शाओमी मी 10 एस के बैक पैनल पर 108MP का कैमरा सेंसर्स दिया गया है, जो सैमसंग का सेंसर है। साथ ही इसमें एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है, जो अल्ट्रावाइड एंगल का लेंस है। साथ ही अन्य दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जो 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

Xiaomi mi 10S कीमत

शाओमी का यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में आता है, जिसमें एक में 8 जीबी व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और उसकी कीमत चीनी युआन 3,299 ( लगभग 36,828 रुपये) है। दूसरा वेरियंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 42,436 रुपये ) है, जिसमें 12 जीबी रैम व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।