Xiaomi Mi 10 Pro, Mi 10: हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप सीरीज़ को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) से एक दिन पहले 23 फरवरी 2020 को ग्लोबल लॉन्च करेगी। लेकिन अब Xiaomi ने इस बात से पर्दा उठाया है कि शाओमी मी 10 और मी 10 प्रो स्मार्टफोन 13 फरवरी को चीन में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाएंगे।
कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट के जरिए साझा की है। टीज़र इमेज से इस बात का पता चला है कि Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro दोनों ही हैंडसेट 13 फरवरी को लॉन्च किए जाएंगे।
हाल ही में सामने आए टीज़र से इस बात का संकेत मिला था कि फोन 5 जी कनेक्टिविटी के साथ वाई-फाई 6 और यूएफएस 3.0 स्टोरेज सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में LPDD5 रैम भी मिलेगी। कंपनी ने आगामी मी 10 स्मार्टफोन के ऑफिशियल रेंडर को भी साझा किया है।
रेंडर से इस बात का पता चला है कि फोन के दो कलर वेरिएंट होंगे, एक ब्लू और दूसरा पिंक। तस्वीर को देखने से पता चला है कि फोन के पिछले हिस्से में बायीं तरफ क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा तो वहीं फोन के फ्रंट पर कर्व्ड स्क्रीन की झलक मिली है।
आगामी स्मार्टफोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ उतारा जा सकता है, स्क्रीन पर बायीं तरफ कटआउट नज़र आ रहा है। Samsung ने अपने आधिकारिक वीबो पेज़ पर इस बात की जानकारी को साझा किया है कि Xiaomi Mi 10 में एमोलेड पैनल के साथ Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया जाएगा।
ट्विटर यूजर GadgetsFlix ने आगामी मी 10 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी को साझा किया है। Xiaomi Mi 10 Price की बात करें तो ट्विटर यूजर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,200 चीनी युआन (लगभग 44,000 रुपये) हो सकती है।
वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,500 चीनी युआन (लगभग 47,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 4,900 चीनी युआन (लगभग 51,000 रुपये) हो सकती है।
Xiaomi Mi 10 Pro Specifications (संभावित): Mi 10 Pro की गीकबेंच लिस्टिंग भी सामने आ गई है। लिस्टिंग से इस बात का पता चला है कि फोन में 8 जीबी रैम है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर चलेगा। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। मी 10 प्रो ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 904 और 3,290 प्वाइंट स्कोर किया है।
Realme 5i, Realme 5s: 10,000 रुपये के बजट में मिलेंगे चार रियर कैमरे वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स
Honor Band 5 और Honor Magic Watch की कीमतों में भारी कटौती, नई कीमत के साथ Flipkart पर उपलब्ध