Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro Launch Date: शाओमी मी 10 और मी 10 प्रो स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख सामने आ गई है। दोनों ही शाओमी स्मार्टफोन्स को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) से पहले यानी 23 फरवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi ने Mi 10 और Mi 10 Pro की लॉन्च तारीख की जानकारी ट्वीट करके दी है।
Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में हुए स्नैपड्रैगन टेक समिट के दौरान इस बात से पर्दा उठाया था कि Mi 10 स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5G सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा। फोन की अन्य अहम खासियत की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Mi 9 का अपग्रेड वर्जन होगा Xiaomi Mi 10। हालांकि, लीक इस बात का संकेत दे रहे हैं कि नया शाओमी फोन का लुक मी 9 से अलग होगा।
Mi 10 Camera: शाओमी मी 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हो सकते हैं। इसके अलावा मी 10 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को दिए जाने की उम्मीद है। डिस्प्ले की बात करें तो मी 10 में 6.57 इंच ओलेड डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ हो सकता है।
Mi 10 Specifications (संभावित): मी 10 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
जान फूंकने के लिए 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो मी 10 स्मार्टफोन मीयूआई 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ सकता है।
Xiaomi Mi 10 Pro Specifications (संभावित): शाओमी मी 10 प्रो में समान स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं लेकिन आपको कैमरा और बैटरी में थोड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
Mi 10 Pro Camera की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसमें 108 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 5250mAh की बैटरी मिल सकती है और यह 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Realme C3 vs Realme C2: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स
2,500 रुपये तक सस्ता हुआ Samsung Galaxy A50s, Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध