Mi 10 5G price Cut in india : शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन मी 10 ( Mi 10) को 5000 रुपये सस्ता कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था और इस 5G फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल मेमोरी मिलती है। अब इस फोन की शुरुआती नई कीमत 44,999 रुपये हो गई है। इस फोन का मुकाबला वनप्लस के फोन से होगा, जो अभी तक 108 मेगापिक्सल सेंसर्स के साथ लॉन्च हुए हैं।
इस फोन के दो वेरियंट आते हैं, जिसमें से एक में 8जीबी रैम और दूसरे में 12जीबी रैम मिलती है। अब यह प्राइस कट दोनों ही वेरियंट पर लागू होगा। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 49,999 रुपये में पेश किया गया था, जबकि 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट को 54999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 44,900 रुपये हो गई है जबकि 12जीबी वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये हो गई है।
मी 10 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मी 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। कंपनी ने स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 की सुरक्षा परत चढ़ाई गई है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8/12जीबी रैम के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 5जी को सपोर्ट करता है और इसमें मीयूआई12 दिया गया है।
मी 10 कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.69 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और इसमें F/2.4 अपर्चर दिया गया है। इसके अलावा अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
मी 10 बैटरी क्षमता
इस फोन में 4780 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30वाट के वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है और यह 10वाट के रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।