अगर आप अपने पुराने लैपटॉप को बदलना चाहते हैं या फिर नया लैपटॉप खरीदने के लिए किसी डील के इंतजार में हैं तो समय आ गया है। जी हां, Mi India ने Mega Sale का ऐलान किया है जिसमें लैपटॉप को 22 हजार रुपये तक की छूट के साथ लिया जा सकता है। इस सेल में रेडमीबुक और मी नोटबुक सीरीज के लैपटॉप्स पर बंपर छूट दी जा रही है। आइये आपको बताते हैं सेल में छूट में मिल रहे लैपटॉप के बारे में सबकुछ। पढ़ाई के लिए रेडमीबुक सीरीज और प्रफेशनल्स के लिए मी नोटबुक प्रो सीरीज बढ़िया ऑप्शन हैं।

Redmibook 15 i3
रेडमीबुक 15 i3 को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ सेल में लिया जा सकता है। इस लैपटॉप पर 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी है। HDFC कार्ड और ईएमआई के जरिए यह लैपटॉप खरीदने पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल जाएगा। यह लैपटॉप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है। विंडोज 11 पर फ्री अपग्रेड ऑफर भी है। इसके साथ ही आप चाहें तो एक साल के लिए रेडमीबुक के प्रोटेक्शन के लिए Mi Extended Warranty भी ले सकते हैं। सभी ऑफर्स के साथ आप सीधे-सीधे 4 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

रेडमीबुक 15 आई3 लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। लैपटॉप में लेटेस्ट 11th जेन इंटेल टाइगर लेक कोर i3-1115G4 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 8 जीबी है। स्टोरेज के लिए 512 जीबी तक का विकल्प मिलता है। रेडमीबुक में 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। यह लपैटॉप मल्टी-टच ट्रैकपैड के साथ आता है।

Redmibook 15 Pro
रेडमीबुक 15 प्रो को शाओमी की वेबसाइट पर 44,999रुपये में लिस्ट किया गया है। लैपटॉप खरीदने पर 1000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट है। इसके अलावा HDFC कार्ड और ईएमआई के जरिए लैपटॉप लेने पर 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। लैपटॉप को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी लिया जा सकता है। Mi Extended Warranty के साथ लैपटॉप को एक और साल के लिए प्रोटेक्टेड रखा जा सकता है।

रेडमीबुक 15 प्रो में 8 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी और i5 11th Gen + आइरिस Xe ग्राफिक्स जैसे फीचर्स हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप में मल्टी-टच ट्रैकपैड मिलता है। लैपटॉप की बैटरी को लेकर दावा है कि यह 10 घंटे तक चल जाएगी। बैटरी के साथ 65W पावर अडेप्टर मिलता है। लैपटॉप का वज़न तकरीबन 1.8 किलोग्राम है।

Mi NoteBook Pro
मी नोटबुक प्रो में 14 इंच ट्रूलाइफ डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इस लैपटॉप में 11th जेन इंटेल कोर i7-11370H प्रोसेसर है। इस लैपटॉप में 16 जीबी तक हाईस्पीड मेमोरी मिलती है। इस लैपटॉप में 512 जीबी अल्ट्रा फास्ट स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप ब्लूटूथ 5.1 के साथ आता है। लैपटॉप में विंडोज प्रीसिज़न ड्राइवर्स के साथ मल्टी-टच सपॉर्ट वाला टचपैड आता है। सिक्यॉरिटी के लिए पावर बटन में विंडोज हैलो सपॉर्ट के साथ इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपना का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में बैटरी 11 घंटे तक चल जाएगी। बैटरी के साथ 65W टाइप-सी पावर अडेप्टर मिलता है।

मी नोटबुक प्रो Win 11 के साथ 58,499 रुपये में लिस्ट है। मी नोटबुक खरीदने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। इसके अलावा HDFC कार्ड और ईएमआई के जरिए लेने पर 4 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं 8 जीबी रैम वेरियंट को 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Mi Notebook Ultra
मी नोटबुक अल्ट्रा में 15.6 इंच मी ट्रीलाइफ+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 242 पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इस लैपटॉप में 11th Gen इंटेल कोर i7-11370H प्रोसेसर है। लैपटॉप में 16 जीबी तक रैम दी गई है। शाओमी में 512 जीबी अल्ट्रा-फास्ट स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में ड्यूल बैंड 802.11ax वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स हैं। मल्टी-टच सपॉर्ट वाला ट्रैकपैड मिलता है। विंडोज हैलो सपॉर्ट के साथ पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। लैपटॉप में 12 घंटे तक की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। बैटरी के साथ 65W टाइप-सी पावर अडेप्टर मिलता है।

16 जीबी रैम व 512 जीबी वाले नोटबुक अल्ट्रा की कीमत 61,499 रुपये है। इस लैपटॉप को 1 हजार रुपये डिस्काउंट कूपन के साथ लिया जा सकता है। HDFC कार्ड और ईएमआई के जरिए लैपटॉप लेने पर 5000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।