Xiaomi ने अपना नया पावर बैंक Xiaomi Lipstick Power लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है नए शाओमी पावर बैंक को एक यूनिक शेप में लॉन्च किया गया है जो लिपिस्टिक जैसी डिजाइन ऑफर करता है। नए लॉन्च हुए पावर बैंक को कहीं भी लेकर जाना आसान है। यह बहुत छोटा सा है और देखने में अच्छा लगता है। आमतौर पर स्मार्टफोन और वियरेबल बनाने वाली शाओमी के इस नए पावर बैंक में क्या-कुछ है खास।
Xiaomi Lipstick Power Bank
नए किफायती शाओमी लिपस्टिक पावर बैंक का डाइमेंशन 30.6 x 30.6 x 94.5 मिलीमीटर है। इस पावर बैंक को 129 युआन (करीब 1,462 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह पावर बैंक यूनिक ग्रेडियंट कलर डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस की इनर बॉडी एक सॉफ्ट ब्लू-पिंक ग्रेडियंट के साथ मिलती है जबकि आउटर बॉडी को बनाने में मैट UV टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया है।
शाओमी के इस डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी है। पोर्टेबल होने के चलते इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह डिवाइस 20W का आउटपुट पावर सपोर्ट करता है। इस पावर बैंक के साथ एक बिल्ट-इन टाइप-सी इंटरफेस है जो टू-वे फास्ट चार्जिंग, 13.5W इनपुट के साथ आता है। शाओमी लिपस्टिक पावर बैंक के साथ एक चार्जिंग केबल मिलती है। डिवाइस में बिल्ट-इन इंटेलिजेंट आइडेंटिफिकेशन चिप दी गई है जो किसी भी डिवाइस जैसे फोन, टैबलेट, कंप्यूटर या लो-करंट डिवाइस के हिसाब से करंट को इंस्टेंट एडजस्ट कर लेती है। यह पावर बैंक ओवरहीटिंग या शॉर्ट-सर्किट से बचाने के लिए इनबिल्ट प्रोटेक्शन के साथ आता है और यह 5 से 35 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर के बीच ऑपरेट हो सकता है।
शाओमी लिपिस्टक पावर बैंक को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में उपलब्ध कराने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि इसी इवेंट में शाओमी ने Xiaomi Civi 2 मिड-बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। यह फोन 6.55 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरज दी गई है। स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 32MP प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिए गए हैं।