Xiaomi Redmi Max 100-Inch 2025 Model TV Launched: शाओमी ने अपना नया 2025 रेडमी मैक्स टीवी लॉन्च कर दिया है। 100 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले इस बड़े स्मार्ट टीवी को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। फिलहाल यह टीवी शाओमी के घरेलू बाजार यानी चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आपको बताते हैं नए शाओमी टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Xiaomi Redmi Max 100-inch 2025 Specifications

शाओमी रेडमी मैक्स 100-इंच 2025 स्मार्ट टीवी में 4K रेजॉलूशन ऑफर करने वाली डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है।

स्मूद मोशन हैंडलिंग के लिए शाओमी के इस टीवी में 120 हर्ट्ज़ MEMC मोशन कॉम्पनसेशन दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि इस टीवी में एक कॉम्पटिटिव मोड भी है जिससे रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज़ तक जा सकती है।

Voltas का सस्ता धमाकेदार AC, 5 साल तक किसी भी खराबी से नहीं होगी टेंशन, ऑफर्स की बरसात

100 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले इस मेगा टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स प्रोड्यूस हो सकते हैं। 10-बिट स्क्रीन सपोर्ट के साथ इसमें कल एक्युरेसी भीह शानदार है। शाओमी के इस टीवी में कंपनी की Qingshan आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इस शाओमी टीवी में तीन HDMI, दो यूएसबी-ए, वन ईदरनेट, एक ऑप्टिकल, एक एवी इनपुट और एक एंटीना पोर्ट दिया गया है। तीन में से दो HDMI 2.1 पोर्ट गेम खेलते समय लोअर इनपुट लैटेंसी के लिए HDMI 2.1 स्टैंडर्ड सपोर्ट करते हैं। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में VRR, ALLM (automatic low latency mode) और AMD FreeSync टेक्नोलॉजी दी गई है।

रेडमी मैक्स 100 में चार स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टीवी में डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी मिलती हैं जो ऑडियो एक्सपीरियं बेहतर करती हैं। हाई-क्वॉलिटी ऑडियो प्रोसेसिंग के लिए इस टीवी में DTS-X सपोर्ट भी है।

Earth Day 2024 Google Doodle: पृथ्वी दिवस पर गूगल डूडल के जरिए दिया जा रहा खास मैसेज, क्या आपने देखा?

इस टीवी में 4-कोर A73 प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। शाओमी का यह टेलिविजन वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे वाई-फाई 6 ऑफर करती है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्क्रीन प्रोजेक्शन फीचर भी है जिससे यूजर्स आसानी से मोबाइल डिवाइस से कॉन्टेन्ट शेयर कर सकते हैं। टीवी के साथ ब्लूटूथ वॉइस रिमोट आता है जिसमें बिल्ट-इन NFC फंक्श दिया गया है।

शाओमी के इस टीवी में लेटेस्ट HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा वॉइस कंट्रोल के लिए शाओमी का वर्चुअल असिस्टेंट भी है।

Xiaomi Redmi Max 100-inch 2025 Price
Redmi Max 100-inch 2025 TV की कीमत चीन में 8,999 युआन (करीब 1,05,658 रुपये) है। टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या JD.com से करीदा जा सकता है। शाओमी अभी टीवी की खरीद पर शाओमी टीवी स्पीकर 3.1 मुफ्त दे रही है।