Xiaomi QLED TV X Pro smart TV series Launched: शाओमी ने भारत में आज (10 अप्रैल 2025) अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए। Xiaomi QLED TV X Pro smart TV series को QLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। शाओमी QLED टीवी एक्स प्रो स्मार्ट टीवी सीरीज में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच बड़ी डिस्प्ले वाले टीवी पेश किए गए हैं। ये सभी स्मार्ट टीवी क्वाड कोर A5 चिपसेट, 2GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इन नए स्मार्ट टीवी में MagiQ टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे कलर्स बेहतर प्रोड्यूस होने का दावा किया गया है। नए शाओमी स्मार्ट टीवी में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Xiaomi QLED TV X Pro Series Price
बात करें कीमत की तो Xiaomi QLED TV X Pro स्मार्ट टीवी के 43 इंच स्क्रीन मॉडल को देश में 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 55 इंच वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये और 65 इंच स्क्रीन की कीमत 64,999 रुपेय है। इन लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट, मीडॉटकॉम और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर 16 अप्रैल से शुरु होगी।
6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले Realme Narzo 80 Pro 5G की भारत में एंट्री, जानें दाम
कंपनी ने मई में एक नए Xiaomi QLED TV A Pro 32-इंच वेरियंट उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि भी कर दी है। 32 इंच बड़े स्मार्ट टीवी की कीमत की जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।
Xiaomi QLED TV X Pro Specifications
जैसा कि हमने बाताया नई शाओमी QLED टीवी एक्स प्रो सीरीज को 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इन टीवी में 4K (2,160×3,840 पिक्सल) रेजॉलूशन और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल मिलता है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विज़न और 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती ह। शाओमी ने इस टीवी सीरीज में Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी और DLG (Dual Line Gate) टेक्नोलॉजी दी है।
शाओमी ने 55 इंच और 65 इंच वेरियंट में 34W स्पीकर जबकि 43 इंच मॉडल में 30W स्पीकर दिया है। ये स्मार्ट टीवी Xioami Sound, Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual:X टेक्नोलॉजी दी गई है। Xiaomi QLED TV X Pro मॉडल्स में क्वाड-कोर A55 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MC1 भी है। इन स्मार्ट टीवी में 2GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इन टीवी में MagiQ फीचर दिया गया है जिससे वाइब्रेंट और बेहतरीन कलर्स मिलने का दावा है। शाओमी ने इन स्मार्ट टीवी में Filmmaker mode मिलता है।
Xiaomi QLED TV X Pro series में Google TV के साथ शाओमी का अपना Patchwall UI दिया गया है। सीरीज में ब्लूटूथ और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इन तीनों मॉडल्स में Xiaomi TV+ भी है जिसके साथ लाइव चैनल्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इन टीवी में Apple AirPlay 2 सपोर्ट भी है और इनबिल्ट Google Chromecast व Miracast आता है। यूजर्स Google Voice Assistant फीचर के साथ टीवी को वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें पेरेंटल लॉक के साथ Kids Mode भी मिलता है।
नए शाओमी QLED TV X Pro Series में Quick Wake और Quick Settings जैसे फीचर्स हैं। इन टीवी में 3 HDMI पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट्स, एक ईथरनेट पोर्ट, एक AV कनेक्टर, 3.5mm हेडफोन जैक और एंटीना इनपुट मिलते हैं। टीवी के साथ कंपनी ने न्यूमेरिकल कीपैड वाला एक रिमोट दिया है।