Xiaomi Mi 11 Lite, Mi Watch Revolve Active Price in India, Specifications: Xiaomi ने भारत में अपना स्मार्टफोन Mi 11 Lite और नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active लॉन्च कर दी है। इस फोन को कंपनी ने इस साल मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया है। दरअसल, कंपनी की एमआई 11 सीरीज है, जिसका Mi 11 Lite एक सस्ता वेरियंट है। अभी यह फोन 4जी वेरियंट में आया है लेकिन आगे कंपनी का प्लान 5जी वेरियंट लान्च करने का भी है, जिसकी जानकारी शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने वर्चुअल इवेंट के दौरान दी।
Mi 11 Lite की यूएसपी इसकी स्लिम बॉडी और लाइटवेट है। कंपनी के मुताबिक, यह इस साल आने वाले दुनिया का सबसे पतला 6.8mm का फोन है और इसका वजन 157 ग्राम है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसमें एमोलेड 10 बिट डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेट 90Hz है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है।
शाओमी का यह फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट और एड्रेनो 618 जीपीयू के साथ आता है। साथ ही इसमें 6जीबी/8 जीबी रैम दी गई है। 4250mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो इस बॉक्स के साथ आता है। इसमें 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
Mi 11 Lite के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और इसमें f/1.79 लेंस है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो f/2.2 लेंस के साथ आता है और यह 119 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एक टेलीफोटो लेंस है। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी है। साथ ही यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Mi 11 Lite price in India availability
Mi 11 Lite की भारत में कीमत 21999 रुपये रखी है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट मिलता है। दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और उसकी कीमत 23999 रुपये है। यह फोन तीन कलर वेरियंट Jazz Blue, Tuscany Coral और Vinyl Black में आता है। प्री ऑर्डर करने पर यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि HDFC Bank card से पेमेंट करने पर 1500 रुपये अतिरिक्त हासिल होगा।
Mi Watch Revolve Active price in india
Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बीते साल लॉन्च हुए Mi Watch Revolve का अपग्रेड मॉडल है। इस वॉच में Sp02 मॉनिटरिंग फीचर है, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को जांचता है। यह पुराने मॉडल की तुलना में 32 ग्राम हल्की है। इसके अलावा एक 3.53 सेंटीमीटर का ऑलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 117 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
साथ ही इसमें 110 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। यह वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा के साथ आती है। इसकी बिक्री 25 जून को 8249 रुपये में होगी, जो कीमत डिस्काउंट और कैशबैक के साथ है, जबकि भारत में इसकी कीमत 9999 रुपये रखी है।

