Redmi K30S Price, Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी के30एस को लॉन्च कर दिया है। बता दें की Redmi K30 series के इस लेटेस्ट फोन से पहले इस सीरीज़ के Redmi K30 और Redmi K30 Pro और Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन उतारे जा चुके हैं।

कुछ अहम खासियतों की बात करें तो Redmi K30S स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। आइए आपको रेडमी के30एस स्मार्टफोन की खासियतें और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Redmi K30S Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के30एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है।

इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ तक और पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है, इतना ही नहीं फोन TUV Rheinland सर्टिफाइड है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ स्टैंडर्ड 8 जीबी रैम है और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

कनेक्टिविटी: इस Redmi Mobile फोन में 5 जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इंफ्रेड (आईआर), एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा डिटेल्स

रेडमी के30एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन में 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 कैमरा सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 12 पर ऐसे मिलेगा 63 हजार तक का डिस्काउंट, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Redmi K30S Price

इस Redmi Phone के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, इंटरस्टेलर ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर। रेडमी के30एस के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 28,600 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम CNY 2,799 (लगभग 31,000 रुपये) है।

ये भी पढ़ें- Samsung Grand Diwali Fest: सैमसंग के इस मॉडल पर है 40% की छूट, होगी 33001 रुपये की बचत

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 165.1×76.4×9.33 मिलीमीटर और वज़न 216 ग्राम है।