चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी ने काफी दिनों से लग रही अटकलें खत्म करते हुए अपना पहला लेपटॉप लॉन्च कर दिया है। Xiaomi का पहला लेपटॉप Mi Notebook Air पूरी तरह मेटल बॉडी का बना है। कंपनी ने इसे एप्पल के लेपटॉप MacBook Air की टक्कर पर उतारा है। कंपनी ने इसके साथ Redmi Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है।
फीचर्स और कीमत-
Xiaomi का एमआई नोटबुक एयर विंडोज 10 पर काम करता है। यह दो साइजों में उपलब्ध है- 13.3 इंच और 12.5 इंच। 12.5 इंच डिस्प्ले वाले नोटबुक एयर में इंटेल कोर-आई5 सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 525 डॉलर (करीब 35,000 रुपए) है।
वहीं 13.3 वाले नोटबुक एयर में कोर आई7-6700 एचक्यू सीपीयू, नविदिया जीटीएक्स 970एम 4 जीबी डीडआर5 ग्राफिक्स कार्ड, 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत कीमत 750 डॉलर (करीब 51,000 रुपए) है। एक जैसी फीचर्स की बात करें तो दोनों ही लेपटॉप में स्लिम बॉडी, 1080 पिक्सल डिस्प्ले, 1 मेगापिक्सल कैमरा, बैक्लिट कीबोर्ड, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह गोल्ड और सिल्वर दो कलर में उपलब्ध है।
बैट्री बैकअप के मामले में भी कंपनी का दावा है कि यह 9.5 घंटे तक चलती है और केवल आधे घंटे में ही इसकी बैट्री को 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। एमआई नोटबुक एयर की लंबाई 309.6 मिमी, चौड़ाई 210.9 और मोटाई 14.8 मिमी है। लैपटॉप का वजन 1.28 किलोग्राम है।
Read Also:Intex लाया 5 इंच डिस्प्ले वाला Aqua Ring स्मार्टफोन, कीमत मात्र 3,999 रुपए
Love personalizing your stuff? Make #MiNotebookAir uniquely yours with stickers. pic.twitter.com/ONIRyGUINI
— Xiaomi (@Xiaomi) July 27, 2016
Read Also:Zopo Speed 8: भारत में डेका-कोर प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन, 21 MP कैमरा, जानें दूसरे Feature