Xiaomi Mi Mix Alpha: चीनी स्मार्टफोन निर्माता शियामी (Xiaomi) ने मंगलवार (24 सितंबर 2019) को 108 मेगा पिक्सल वाला Mi Mix Alpha स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को कंपनी अभी कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन बता रही है। आम लोगों के लिए इसे कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने अभी इस पर जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने चीन में हुए इवेंट के दौरान इस फोन की झलक पेश की। कंपनी के सीईओ ली जून के मुताबिक फोन की कीमत करीब 19999 युआन (1.98 लाख) तय की गई है। यह इस साल के आखिरी में बिक्री के लिए उललब्ध होगा। इवेंट के दौरान यह भी बताया गया कि कंपनी इस फोन के कुछ यूनिट्स का ही निर्माण करेगी।
कंपनी ने इस फोन को फोटोग्राफी को पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। फोन में तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि दिग्गज कंपनियों के हाल ही में लॉन्च हुए फोन को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा देगी। जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे ठीक वैसा ही हुआ। कंपनी ने फोन में दमदार कैमरा दिया है। इसके जरिए यूजर्स 12,032 x 9,024 पिक्सल रिजॉल्यूशन की फोटो खींच सकते हैं।
इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। बात करे फोन की बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 4050 नैनो सिलीकॉन कैथोड पॉवर सेल बैटरी दी है जो कि 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन की खासियत सिर्फ कैमरा ही नहीं बल्कि इसका स्टाइलिश डिसप्ले भी है। इस फोन का डिस्पले फोन के चारो तरफ फैला हुआ है जो कि फोन को एक प्रीमियम लुक देता है। फोन में Display Acoustic Technology दी गई है। इसमें एंड्राइड आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।