Xiaomi Mi Mix Fold को लॉन्च कर दिया गया है, जो एक फोल्डेबल फोन है। इस फोन की टक्कर Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 से होगी। शाओमी का यह पहला फोल्डेबल फोन है। यह फोन मी मिक्स सीरीज का हिस्सा है। इससे पहले कंपनी मी मिक्स और मी मिक्स अल्फा को लॉन्च कर चुकी है। मी मिक्स फोल्ड एक कमर्शियल डिजाइन है। इसकी शुरुआती कीमत 1,12,100 रुपये है। आइये जानते हैं मी मिक्स फोल्ड के स्पेसिफिकेशन, कैमरा, डिस्प्ले और फीचर्स के बारे में।
Mi Mix Fold स्पेसिफिकेशन
कंपनी का दावा है कि इस फोन को 2 लाख बार मोड़कर टेस्ट किया गया है। शाओमी ने यू शेप का हिंज डिजाइन इस्तेमाल किया है, जो इसे इनवर्ड फोल्ड की खूबी देता है, जो सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 और हुवावे मैट एक्स 2 जैसा ही है। इस फोन में दो डिस्प्ले हैं, अंदर की तरफ 8.01 इंच का WQHD+ का फ्लैक्सिबल WQHD+ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दूसरी डिस्प्ले 6.5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 840×2,520 पिक्सल है। अंदर की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60hz है, जबकि बाहर की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90hz है। मी मिक्स फोल्ड में डोल्बी विजन का फीचर दिया है, जो पिक्चर क्वालिटी को अच्छा बनाता है। साथ ही यह HDR10+ स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi Mix Fold प्रोसेसर
Mi Mix Fold में octa-core Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया है। साथ ही इसमें 16GB तक रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें butterfly-type cooling सिस्टम दिया है, जो वीसी लिक्विड कूलिंग, थर्मल जेल और मल्टीलेयर ग्रेफाइट शीट्स के साथ आता है। इसमें 5,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही यह फुल चार्ज होने में 37 मिनट का समय लेता है।
Xiaomi Mi Mix Fold कैमरा
Mi Mix Fold में लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो इंसानी आंख की तरह काम करेगी। इसमें लेयर लिक्विड परत है, जो फोकस और जूम करने में मदद करती है। मी मिक्स फोल्ड में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो सैमसंग एचएम2 सेंसर है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो लिक्विड लेंस के साथ आता है, जबकि तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Mi Mix Fold की कीमत
Mi Mix Fold की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,12,100 रुपये) है, जिसमें 12GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट को खरीदा जा सकता है। साथ ही CNY 10,999 (लगभग 1,23,300 रुपये) में 12GB + 512GB स्टोरेज कंफिग्रेशन को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा टॉप एंड वेरियंट में 16जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसकी कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,45,700 रुपये) है। 16 अप्रैल की इसकी बिक्री चीन में शुरू की जाएगी।