Diwali with Mi Sale: Xiaomi भी ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीज़न में दिवाली विद मी सेल लेकर आई है। आज यानी 16 अक्टूबर से Mi Sale का आगाज़ शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर हो गया है। सेल के दौरान Smartphones और अन्य प्रोडक्ट्स पर तो छूट मिलेगी लेकिन साथ ही 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा। आज 1 रुपये में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स खरीदने का आपके पास मौका है आइए जानते हैं।

ऐसे मिलेगी एक्सट्रा छूट

Axis Bank कार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर ग्राहकों को 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Mi Pay

Mi 10 Price in India

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Xiaomi ब्रांड के इस स्मार्टफोन पर पूरे 10000 रुपये की छूट मिल रही है। Mi 10 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 108MP कैमरा सेंसर दिया गया है।

Xiaomi Diwali with Mi Sale: मिलेंगी कई शानदार डील्स (फोटो- मी डॉट कॉम)

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्पैड्रैगन 865 प्रोसेसर, 6.67 इंच 3डी कर्व्ड ई3 एमोलेड डिस्प्ले, यूएफएस 3.0 स्टोरेज, 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 4780 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, इसके अलावा फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, स्टीरियो स्पीकर्स, वाई-फाई 6 सपोर्ट मिलेगा।

1 रुपये में मिलेगा ये प्रोडक्ट

बता दें की 21 अक्टूबर तक चलने वाली Mi Sale में हर रोज 4 बजे 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का आयोजन किया जाएगा। इसका मतलब इस दौरान ग्राहकों के पास चुनिंदा Xiaomi प्रोडक्ट्स को 1 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

Xiaomi Diwali with Mi Sale: मिलेंगी कई शानदार डील्स (फोटो- मी डॉट कॉम)

Redmi Note 9 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1 रुपये (एमआरपी 16999 रुपये) में खरीद सकेंगे। इसके अलावा Mi Motion Activated Night Light 2 को भी 1 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका होगा।