रोबोटिक्स अब केवल एक साइंस-फिक्शन फैंटेसी नहीं है। बल्कि हर दिन यह टेक्नोलॉजी तेजी से वास्तविकता में बदल रही है। और कुछ चीनी टेक दिग्गज एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इनमें से एक है- पॉप्युलर Redmi Note Series स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी। 2021 में Xiaomi Cyberdog (रोबोटिक कुत्ता) से प्रदा उठाने के बाद अब xiaomi के साथ हाजिर है। हालांकि, शाओमी साइबरडॉग को अपने ओवर मैकेनाइज्ड लुक के चलते अच्छे और खराब दोनों तरह के रिव्यूज मिले थे। बात करें नए Xiaomi Cyberdog 2 की तो यह चार पैरों वाली एक मशीन है जो असल कुत्तों की मौजूदगी पर सवाल उठा सकती है।

पहले से ज्यादा छोटा और हल्का है नया Xiaomi Cyberdog 2

शाओमी साइबरडॉग 2 अपने पिछले वेरियंट की तुलमा में ज्यादा स्मार्ट और स्लीक है। इस मशीन में एक सिर और असली जैसे दिखने वाले अंग है जो एक Doberman की झलक देता है। इसके अलावा यह पिछले साइबरडॉग की तुलना में 16 प्रतिशत छोटा और 40 प्रतिशत ज्यादा हल्का है। नई डिजाइन के साथ लेटेस्ट साइबरडॉग में नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें ई-प्रिज्म स्किन भी शामिल हैं तो अपने मूड और व्यवहार के हिसाब से कलर बदलता है।

Xiaomi ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर नए रोबोटिक्स डॉग के शानदार फीचर्स का प्रदर्शन किया था। नया साइबरडॉग 2 हर तरह की ट्रिक्स जैसे बैकफ्लिप, स्केटबोर्डिंग परफॉर्म कर सकता है। यूजर्स इस रोबोट के साथ कई अलग-अलग तरीके जैसे जेस्चर, टच और वॉइस के जरिए बातचीत कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे जैसे कि एक असली कुत्ते के साथ कम्युनिकेट किया जाता है। यूजर्स, साइबरडॉग 2 से उन्हें शहर को एक्स्पलोर करने के दौरान फॉलो करने के लिए भी कह सकते हैं।

असली कुत्ते की तरह कर सकता है कई काम

साइबरडॉग को जो चीज सबसे खास बनाती है- वो है इंसानों के साथ इसके कनेक्ट होने का तरीका। पुराने मॉडल से अलग नया साइबरडॉग 2 एक असली कुत्ते की तरह सूंघ सकता है, रिस्पॉन्ड कर सकता है और यहां तक कि अपने मालिक की भावनाओं और जरूरतों का अनुमान भी लगा सकता है। इस नए रोबोटिक्स डॉग को हाई-लेवल इम्पैथी (सहानुभूति) के साथ लॉन्च किया गया है जिसके चलते यह ज्यादा प्राकृतिक है और इंसानों की तरह प्रतिक्रिया देता है। यहां तक कि अपनी बॉडी लैंग्वेज से भी यह अपने हाव-भाव प्रदर्शित कर सकता है। उदाहरण के लिए अगर मालिक खुश है तो साइबरडॉग 2 खुशी से अपनी पूंछ हिलाता है और उछलकूद करता है।

शानदार फीचर्स की लंबी लिस्ट होने के बावजूद नया साइबरडॉग किसी भी तरह एक वास्तविक कुत्ते को रिप्लेस नहीं कर सकता। शाओमी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि साइबरडॉग और वास्तविक कुत्ते एक साथ सौहार्दपूर्वक रह सकते हैं।

इसके अलावा यह रोबोट अपने मालिक को यह मॉनिटर करने में भी मदद कर सकता है कि उनका कुत्ता क्या कर रहा है। और इसका श्रेय जाता है इसमें मौजूद बिल्ट-इन कैमरा जो किसी भी कनेक्टेड डिवाइस पर ब्रॉडकास्ट हो सकता है।

Xiaomi Cyberdog 2 अभी भी डिवेलपर्स और टेक्नोलॉजी के लिए जुनूनी लोगों के लिए ही उपलब्ध होने की खबरें हैं। फिलहाल चीन के बाहर इसे लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। चीन में नए शाओमी साइबरडॉग 2 को 12,999 युआन (करीब 1.5 लाख रुपये) में लॉन्च किया है।

Source