Xiaomi ने आखिरकार Civi Series का अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Civi 2 में 6.55 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। सिवी 2 में 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर डिस्प्ले पर पंच-होल में मिलते हैं। आपको बताते हैं शाओमी सिवी 2 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Xiaomi Civi 2 Price

शाओमी सिवी 2 स्मार्टफोन आइस ब्लू, पिंक, ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2399 चीनी युआन (करीब 27,300 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2499 चीनी युआन (करीब 28,410 रुपये) जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2799 चीनी युआन (31,900 रुपये) है। फोन के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं।

Xiaomi Civi 2 specifications

शाओमी सिवी 2 में 6.55 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+, डॉल्बी विज़न, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 662 GPU मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम मिलती है। वहीं स्टोरेज के लिए 128 जीबी, 256 जीबी तक का विकल्प दिया गया है।

शाओमी सिवी 2 स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। शाओमी के इस लेटेस्ट फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इससके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल प्राइमरी फ्रंट और 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकंडरी कैमरे मिलते हैं। फ्रंट कैमरा मल्टी-कलर टेम्परेचर क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

शाओमी के इस लेटेस्ट फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्ररेड सेंसर दिए गए हैं। सिवी 2 यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, ड्यूल स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस के साथ आता है। इसका डाइमेंशन 159.2×72.7×7.23 मिलीमीटर और वज़न 171.8 ग्राम है। शाओमी के इस फोन में 5G, SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी , एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी सिवी 2 को पावर देने के लिए 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।