Xiaomi ने अपने नए टैबलेट शाओमी बुक एस से पर्दा उठा दिया है। Xiaomi Book S में 12.4 इंच की डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट को लेकर दावा है कि बैटरी 13.4 घंटे तक चलेगी। शाओमी का यह टैबलेट विंडोज 11 के साथ आता है। आइये आपको बताते हैं शाओमी के इस नए टैबलेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Xiaomi Book S price
शाओमी बुक एस (12.4 इंच) की कीमत 700 यूरो (करीब 57,500 रुपये) है। इच्छुक खरीददार 30 जून तक इस टैबलेट को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पहले दो दिनों के दौरान बुक एस को 600 यूरो (करीब 57,500 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा पहले दो दिनों में लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 65W GaN चार्जर भी मुफ्त दे रही है। यह टैबलेट स्पेन, जर्मनी और नीदरलैंड समेत कई दूसरे यूरोपीय बाजारों में कंपनी की ऑफिशल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Xiaomi Book S specifications
बुक एस में 12.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 व स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 244 पीपीआई है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। Xiaomi Book S (12.4 inch) को बनाने में ऐल्युमिनियम-मैग्निशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8cx Gen 2 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी इस टैबलेट में मिलती है। यह टैबलेट Windows 11 के साथ आता है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए शाओमी के इस टैबलेट में फ्रंट कैमरा और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। टैबसेट में किनारों पर आपको स्टीरियो स्पीकर्स मिल जाएंगे। Xiaomi Book S (12.4-inch) में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। इसके अलावा वाई-फाई, माइक्रोएसडी कार्ड और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट भी मिलता है। टैबलेट को 65W GaN स्पीड चार्जर का इस्तेमाल कर चार्ज किया जा सकता है। इस टैबलेट का वजन 720 ग्राम और मोटाई 8.95 मिलीमीटर है।

इसके अलावा कंपनी Xiaomi Book S के साथ एक कीबोर्ड कवर भी अलग से बेच रही है। यह कीबोर्ड 1.3mm ट्रैवल और टचपैड के साथ आता है। कीबोर्ड पीयू लेदर का बना है और इसमें इनबिल्ट किकस्टैंड भी दिया गया है। इस कीबोर्ड कवर को Book S टैबलेट से पोगो पिन के जरिए अटैच किया जा सकता है। इसकी कीमत 150 यूरो (करीब 12,300 रुपये) रखी गई है।