Samsung, Apple और Huawei एक समय में दुनियाभर में टॉप स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हुआ करती थीं, लेकिन हुवावे को अमेरिकी सरकार द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए जाने के बाद काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसका फायदा चीन की दूसरी कंपनी शाओमी ने अच्छे से उठाया और अब उसने जून माह में सैमसंग और एप्पल को पछाड़ते हुए नंबर का स्थान प्राप्त कर दिया है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी जून माह में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जून माह में शाओमी का मार्केट शेयर ग्लोबली 17.1 प्रतिशत है। जबकि सैमंसग का 15.7 प्रतिशत और एप्पल का 14.3 प्रतिशत है।

भारतीय मोबाइल बाजार में शाओमी की बढ़त काफी समय से बरकरार है। इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन रहा है। बताते चलें कि शाओमी ने पहले यूरोपीय बाजार में सैमसंग को पीछे किया था और अब कंपनी ने जून में ही ग्लोबल मार्केट में सैमसंग को पछाड़ दिया है।

बताते चलें कि शाओमी को हुवावे की गिरावट और वियतनाम में सैमसंग की सप्लाई चेन प्रभावित होने का फायदा मिला है। दरअसल, वियतनाम में कोविड 19 के कारण पैदा हुए हालात के चलते सैमसंग का सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। यहां कोरियाई कंपनी कई डिवाइसेस तैयार होते हैं।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक ने एक बयान में कहा कि जब से हुवावे की गिरावट शुरू हिई है, तब से शाओमी इस गिरावट के कारण पैदा हुई खाई को ओभरने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

शाओमी बिक्री के मामले में इस साल की दूसरी तिमाही में ग्लोबली नंबर-2 का ब्रांड था। इस कंपनी की स्थापना साल 2011 में हुई थी।