Xiaomi के स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी है। चीनी कंपनी ने भारत में एक नए बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का ऐलान किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि यूर्स अपनी डिवाइस को Mi Service Centre पर चेक करा सकते हैं। और बैटरी में कोई खामी होने पर थोड़े पैसे देकर रिप्लेस करा सकते हैं।

रेडमी और शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स अपनी डिवाइस की बैटरी बदलवा सकते हैं। शाओमी का कहना है कि बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए कंपनी 499 रुपये शुरुआती कीमत के साथ पैसे लेरही है। बैटरी चेक कराने के लिए यूजर्स को शाओमी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर जाना होगा।

Xiaomi Battery Replacement Program
शाओमी ने घोषणा की है कि नए प्रोग्राम के तहत यूजर्स 499 रुपये देकर अपने शाओमी/रेडमी स्मार्टफोन्स की बैटरी बदलवा सकते हैं। यूजर्स पास के शाओमी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर जाकर इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अगर आपका फोन पुराना है और अगर बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से खत्म हो जाती है। तो इसकी वजह लगातार चार्जिंग या फिर बैटरी सेल का कमजोर होना हो सकती है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए शाओमी और रेडमी स्मार्टफोन यूजर्स शाओमी ने इस प्रोग्राम का ऐलान किया है। अगर सर्विस सेंटर पर बैटरी में खामी आती है तो आप 499 रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे बदलवा सकते हैं। बैटरी रिप्लेसमेंट चार्ज आपकी डिवाइस और बैटरी मॉडल पर निर्भर करता है। यूजर्स बैटरी बदलने की कीमत और वारंटी डिटेल के लिए पास के सर्विस सेंटर पर जाकर जानकारी ले सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।

एक दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो शाओमी अपनी Redmi Note 12 Series को अक्टूबर, 2022 में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कंपनी अपने मिड-रेंज फोन्स लॉन्च करेगी जिनमें दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। रिपोर्ट में पता चला था कि फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।ष इसके अलावा फोन में हॉरिज़ॉन्टल एलईडी फ्लैश यूनिट दी जा सकती है।