Xiaomi भारत में अपनी 8वीं ऐनिवर्सरी का जश्न मना रही है। कंपनी इस मौके पर 8th Anniversary Sale का आयोजन कर रही है सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह सेल 8 जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई तक mi.com और Mi Home Stores पर चलेगी। आपको बताते हैं 8वीं ऐनिवर्सरी सेल में मिल रहे ऑफर्स के बारे में सबकुछ…
Xiaomi इस सेल में हर दिन सुबह 10 बजे Jackpot Deals उपलब्ध कराएगी, जहां चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलेगी। वहीं दोपहर 12 बजे ‘Surprise Store’ में शाओमी के चुनिंदा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर डेली डिस्काउंट दिया जा रहा है। शाओमी हर दिन शाम 4 बजे ‘Pick n Choose’ डील मिलेगी जिसमें दो प्रोडक्ट्स को एक साथ छूट पर लिया जा सकता है। वहीं ‘Happy Hour’ सेल में ग्राहकों को चुनिंदा प्रोडक्ट्स को शाम 6 और 8 बजे 99 रुपये और 8 रुपये में लेने का मौका होगा।
Xiaomi 8th anniversary sale offers
Xiaomi 11i स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं Xiaomi 11i Hypercharge स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं शाओमी 12 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 66,999 रुपये में लिया जा सकता है।
बात करें रेडमी प्रोडक्ट्स की तो रेडमी 9ए के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 7,799 रुपये और रेडमी 10ए के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में उपलब्ध कराय गया है। सेल में रेडमी नोट 11 प्रो + स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 22,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है।
शाओमी ओलेड टीवी 55 इंच को सेल में 84,999 रुपये व मी टीवी ओलेड 4K 55 इंच टीवी को 56,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं Mi TV OLED 75-inch टीवी को 1,29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। शाओमी स्मार्ट टीवी 5ए 32 इंच टीवी की कीमत 15,499 रुपये है। सेल में Xiaomi Smart TV 5A 40-इंच टीवी को 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
रेडमी आई3 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज लैपटॉप की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं रेडमी 15 प्रो i5 के 8 जीबी रैम व 512 जीबी लैपटॉप को 39,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं Mi Notebook Pro i5 16 के 512 जीबी स्टोरेज वाले लैपटॉप का दाम 57,999 रुपये है। मी नोटबुक अल्ट्रा आई5 16 के 512 जीबी वेरियंट को 57,999 रुपये में लेने का मौका है।
इसके अलावा,Redmi SonicBass वायरलेस ईयरफोन को सेल में 1,099 रुपये और Mi Super Bass Wireless हेडफोन को 1,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।