चीनी स्मार्टफोन मेकर श्याओमी भारत में अपने दो साल पूरे होने के मौके पर सेलिब्रेशन मना रहा है। इस सेलिब्रेशन में 1 रुपए में Xiaomi स्मार्टफोन और कई अन्य प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। इस दौरान कॉन्टेस्ट हो रहे हैं, कुछ प्रोडक्ट्स की कीमत में गिरावट की गई है। 20 जुलाई से शुरू होने वाला Mi 2nd Anniversary carnival तीन दिन तक चलेगा। यह फ्लैश सेल बुधवार को 2 बजे शुरू हो चुकी है।
1 रुपए में मिल रहे ये प्रोडक्ट्स-
पहले दिन की फ्लैश सेल में 1 रुपए कीमत में एमआई 5 और 100 एमआई पावर बैंक (20000mAh) दिए जा गए हैं। वहीं सेल के दूसरे दिन 21 जुलार्इ को 10 श्याओमी रेडमी नोट 3 और 100 एमआई बैंड विद एलईडी इस फ्लैश सेल में उपलब्ध होंगे। आखिरी दिन 10 श्याओमी एमआई मैक्स फोन और 100 एमआई ब्लूटूथ स्पीकर्स दिए जाएंगे। फ्लैश सेल के तहत कंपनी अपने कुछ अहम डिवाइस महज एक रुपए में रजिस्टर्ड यूजर्स को उपलब्ध कराएगी।
आपको बता दें शियोमी ने जुलाई 2014 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। इस सेलिब्रेशन के दौरान Xiaomi Mi 5 पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसे 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके आलावा Mi 4 पर 4000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा और साथ ही Xiaomi Mi 5 का गोल्ड कलर वेरिएंट खरीदने पर फी इन-इयर हेडफोन प्रो गोल्ड मिलेगा।