Xiaomi 17 launched:शाओमी ने अपने लेटेस्ट लॉन्च इवेंट में शाओमी 17 स्मार्टफोन पेश कर दिया। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अने नए फोन में दो दिन पहले लॉन्च हुआ फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया है। आपको बता दें कि नए Xiaomi 17 में Leica-ट्यून्ड रियर कैमरे, 512 जीबी तक स्टोरेज, 7000mAh बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 17 Pro, Xiaomi 17 Pro Max भी पेश किए हैं। आपको बताते हैं नए शाओमी 17 की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Xiaomi 17 Price
शाओमी 17 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 4,499 CNY (करीब 56,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,799 युआन (करीब 60,000 रुपये) व 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,999 युआन (करीब 62,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
ऑनलाइन सेल या ठगी का बाजार: iPhone 16 ‘डील ऑफ द ईयर’ या ‘फ्रॉड ऑफ द ईयर’?
चीनी स्मार्टफोन कंपनी के इस नए फोन को ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर में लॉन्च किया गया है। ग्राहक चीन में नए फोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Xiaomi 17 Specifications
शाओमी 17 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड HyoerOS 3 के साथ आता है। इस हैंडसेट में 6.3 इंच 1.5K (2,656×1,220 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 300 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट और 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन 19.6:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है।
शाओमी के इस हैंडसेट में नया 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम, 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में Qualcomm AI Engine भी दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा स्टअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.67 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। शाओमी 17 से 30fps पर 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग और 60fps पर 4K तक रेजॉलूशन वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
स्टैंडर्ड शाओमी 17 में 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल-बैंड वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट दिया गया है। फोन में USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट भी है। शाओमी के मुताबिक, फोन IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 151.1×71.8×8.06mm और वजन 191 ग्राम है।