Xiaomi 15T, Xiaomi 15T Pro Launched: शाओमी ने म्यूनिख में आयोजित अपने ग्लोबल लॉनच इवेंट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro कंपनी के नए हैंडसेट हैं और इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर,Leica ब्रैंडेड कैमरा और 5500mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी 15टी और शाओमी 15टी प्रो वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस हैं और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। आपको बताते हैं इन दोनों लेटेस्ट शाओमी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Xiaomi 15T Pro, Xiaomi 15T Price
शाओमी 15टी प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 649 GBP (करीब 77,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 699 GBP (करीब 83,000 रुपये) और 12GB रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट को 799GBP (करीब 99,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्लैक, ग्रे और मोका गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है।
स्टैंडर्ड Xiaomi 15T के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 549GBP (करीब 65,000 रुपये) है। वहीं 512GB स्टोरेज वेरियंट को भी 549 GBP (करीब 65,000 रुपये)में खरीदा जा सकता है। फोन को ब्लैक, ग्रे और रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi 15T Pro Specifications
शाओमी 15टी प्रो स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है और यह फोन Xiaomi HyperOS 2 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.83 इंच 1.5K (1,280×2,772 पिक्सल) AMOLED LTPO स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 447ppi है। स्क्रीन 480 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करती है।
Xiaomi 15T Pro स्मार्टफोन 3nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 12GB तक रैम और 1TB स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
कैमरे की बात करें तो Xiaomi 15T Pro में Leica-ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/1.62 और OIS के साथ 50MP Light Fusion 900 सेंसर, 50MP टेलिफोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi 15T Pro में 5G, वाई-फाई 7, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 6, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, कलर टेम्परेचर सेंसर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, X-axis लीनियर मोटर, IR ब्लास्टर और फ्लिकर सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Xiaomi 15T Pro में 5,500mAh बैटरी दी गई है जो 90W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.7×77.9×7.96mm और वजन 210 ग्राम है।
Xiaomi 15T Specifications
शाओमी 15टी स्मार्टफोन में प्रो वेरियंट वाला ही सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा मिलता है। शाओमी 15टी में 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की बात करें तो Xiaomi 15T में Leica ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Light Fusion 800 सेंसर, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro में एक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में Xiaomi 3D IceLoop System और IP68 बिल्ड दिया गया है।
स्टैंडर्ड शआओमी 15टी वेरियंट में 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टैंडर्ड मॉडल में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.2×78.0x7.50mm और वजन 194 ग्राम है।