Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 launched: शाओमी ने भारत मे मंगलवार (11 मार्च 2025) को शाओमी 15 सीरीज से पर्दा उठा दिया। Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं और इनमें 16GB तक रैम, Snapdragon 8 Elite चिपसेट व 32MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 स्किन, IP-68 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आता हैं। शाओमी के इन दोनों फोन्स को फरवरी 2025 में चीन में लॉन्च किया गया था। आपको बताते हैं नए शाओमी 15 सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 Price

शाओमी 15 अल्ट्रा के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत मे 1,09,999 रुपये रखी गई है। प्री-बुकिंग कराने पर ग्राहकों को एक फ्री Photography Kit Legend Edition मिलेगी। इसके अलावा, ICICI Bank के साथ 10,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर भी है।

iPhone खरीदने का सुनहरा मौका! धड़ाम हुए iPhone 16e, iPhone 16 Pro और iPhone 15 के दाम

वहीं शाओमी 15 के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 64,999 रुपये है। इच्छुक ग्राहक ICICI Bank कार्ड के साथ फोन को प्री-बुक करने कपर 5000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन खरीदने पर 5,999 रुपये की कीमत वाला Xiaomi Care Plan बेनेफिट फ्री मिलेंगे।

इन दोनों डिवाइसेज की प्री-बुकिंग 19 मार्च से 2 अप्रैल तक हगी। फोन को ऐमजॉन, शाओमी इंडिया के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। शाओमी 15 का बेस वेरियंट ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट जबकि अल्ट्रा वेरियंट सिल्वर क्रोम कलर में मिलता है।

2 लाख रुपये तक का टीवी, साउंडबार फ्री: होली पर सैमसंग का शानदार ऑफर, बड़ी स्क्रीन वाले इन AI TV पर धमाकेदार डील

Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 Features

शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.73 इंच WQHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) क्वाड कर्व्ड LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 300 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट और 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिवाइस में Xiaomi Shield Glass 2.0 प्रोटेक्शन दिया गया है। शाओमी का यह फोन ट्रिपल TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आथा है और फ्लिकर फ्री डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन HDR10+ और Dolby Visionn सपोर्ट करती है। वहीं स्टैंडर्ड शाओमी 15 में 6.36 इंच फुलएचडी+ (1,200 x 2,670 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले मौजूद है।

शाओममी 15 के बेस और अल्ट्रा वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है। स्टैंडर्ड वेरियंट 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। वहीं अल्ट्रा वेरियंट 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज सपोएर्ट करता है। इन हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो Xiaomi 15 Ultra में Leica पावर्ड क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी LYT-900 सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में OIS और 3x तक ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 टेलिफोटो सेंसर और 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मिलते हैं जो OIS व 4.3x तक ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आते हैं।

शाओमी 15 में Leica-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट मे रियर पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा मिलता है जो OIS के साथ आता है। बेस और अल्ट्रा- दोनों वेरियंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी की बात करें तो शाओमी 15 अल्ट्रा वेरियंट में 5410mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं स्टैंडर्ड वेरियंट में 5240mAh बड़ी बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इन दोनों डिवाइसेज में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।