Xiaomi 14 Ultra Launched: शाओमी ने भारत में आखिरकार अपना सबसे प्रीमियम फोन लॉन्च कर दिया है। शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कंपनी ने शाओमी 14 सीरीज के लिए आयोजित लॉन्च इवेंट में पेश किया। बता दें कि कंपनी ने पहली बार अल्ट्रा वेरियंट को देश में उपलब्ध कराया गया है। फोन को करीब एक महीने पहले Mobile World Congress (MWC) 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने स्टैंडर्ड Xiaomi 14 को भी देश में पेश कर दिया है। जानें Xiaomi के इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Xiaomi 14 Ultra price in India
शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में पेश किया गया है। कंपनी इस फोन के साथ YouTube Premium सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर कर रही है। इसके साथ ही फोन को 9,999 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है। हैंडसेट की बुकिंग 11 मार्च से शुरू होगी।
ग्राहक शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन की बिक्री 12 अप्रैल 2024 से दोपहर 12 बजे से शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट और शाओमी होम आउटलेट पर शुरू होगी। कंपनी ICICI बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट लेने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा चुनिंदा डिवाइसेज के बदले नए फोन को लेने पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
Xiaomi 14 Ultra Features
शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.73 इंच LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 3,200 x 1,440 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 3000 निट्स है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है।
शाओमी के इस हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT900 प्राइमरी, 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 सेंसर और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
Xiaomi 14 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड, 80W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस फोन में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में IP68 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।