Xiaomi 14 Ultra Launched: शाओमी ने आखिरकार अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra चीन में लॉन्च कर दिया है। शाओमी 14 अल्ट्रा एक कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन है जो Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस के साथ आता है। शाओमी के इस डिवाइस में 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। आपको बताते हैं नए Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Xiaomi 14 Ultra Price
शाओमी 14 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत चीन में 6,499 युआन रखी गई है। यह फोन ब्लू,ब्लैक, व्हाइट और स्पेशल टाइटेनियम कलर में आता है।
शाओमी 14 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 युआन (करीब 75,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,999 युआन (करीब 80,500 रुपये), 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,799 युआन (करीब 88,900 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वाले टाइटेनियम वर्जन को 8,799 युआन (करीब 1,03,250 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
यह फोन 25 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में इस हैंडसेट को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Xiaomi 14 Ultra Features
शाओमी 14 अल्ट्रा में 6.73 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह क्वाड एचडी (3200 × 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। शाओमी का यह फोन HDR10+, डॉल्बी विज़न और Xiaomi Longjing ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Xiaomi 14 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 GPU दिया गया है। डिवाइस में 12GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ 256 जीबी/512 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 14 अल्ट्रा में Leica पावर्ड क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 1-इंच सेंसर साइज़, अपर्चर एफ/1.63 और OIS के साथ 50MP सोनी LYT 900 सेंसर है। इसके अलावा रियर पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 टेलिफोटो सेंसर, 50MP सोनी IMX858 पेरिस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
शाओमी के इस फोन को पावर देने के लिए 5300mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। सिक्यॉरिटी के लिए शाओमी 14 अल्ट्रा अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.4 × 75.3 × 9.2mm और वजन करीब 225 ग्राम है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस IP68 रेटिंग के साथ आता है।
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, वाई-फाई 7,वाई-फाई 6, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।