Xiaomi 14 india launch: शाओमी ने आखिरकार भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। शाओमी 14 स्मार्टफोन Leica पावर्ड कैमरा सेटअप के साथ आता है। बता दें कि यह चीनी कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फोन है जो Leica ब्रैंडेड कैमरा ऑफर करता है। इस फोन को अक्टूबर 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब कंपनी आखिरकार इस डिवाइस को ग्लोबल यूजर्स के लिए पेश कर रही है।
Xiaomi 14 चीन में लॉन्च होने वाले उन पहले चुनिंदा स्मार्टफोन में शामिल है जिन्हें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया। कंपनी भारत में भी इसी मॉडल को उपलब्ध करा सकती है। बता दें कि शाओमी द्वारा इस साल लॉन्च किया गया यह फोन सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में से एक है। इस हैंडसेट में 6.36 इंच 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
शाओमी 14 में है 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
शाओमी 14 की सबसे अहम खासियत है इसका कैमरा सिस्टम। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो एक वाइड-एंगल और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी मौजूद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ऐंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) बेस्ड कंपनी के HyperOS के साथ लॉन्च होने वाला भी यह कंपनी का पहला फोन है।
इसके अलावा Xiaomi 14 में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। फोन में मेटल ग्लैस सैंडविच डिजाइन, डेटा ट्रांसफर के लिए USB 3.2 पोर्ट और लेटेस्ट वायरलेस स्टैंडर्डड के लिए वाई-फाई 7 व ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फिलहाल, भारत में Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। शाओमी 14 अल्ट्रा को आने वाले MWC 2024 में पेश किया जाएगा। Xiaomi 13 Pro को 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, उम्मीद है कि शाओमी 14 को भी इसी कीमत के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है। यह फोन बाजार में पहले से मौजूद iQOO 12, OnePlus 12 और मार्केट में उपलब्ध Snapdragon 8 Gen 3 पावर्ड दूसरे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को टक्कर देगा।