Xiaomi 14 CIVI Limited Edition launched: शाओमी ने भारत में वादे के मुताबिक, अपना नया Xiaomi 14 CIVI Limited Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए लिमिटेड एडिशन वेरियंट में रेगुलर वेरियंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी 14 सीवीमें पांडा डिजाइन, यूनीक फिनिश और स्टाइल व रियर पर ब्लैक मिरर ग्लास के साथ डुअल-टेक्स्चर्ड डिजाइन मिलती है। इस हैंडसेट में 512GB स्टोरेज, 50MP रियर कैमरा और 32MP डुअल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Xiaomi 14 CIVI Limited Edition specifications

शाओमी 14 सीवी में 6.55 इंच (2750 x 1236 पिक्सल) 1.5K C8 12-bit OLED 20:9 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, HDR 10+, डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। शाओमी का यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

6650mAh बैटरी वाला सस्ता Redmi Pad SE 4G भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 10,999 रुपये

Xiaomi 14 CIVI में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU दिया गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS दिया गया है।

शाओमी के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.63 के साथ 50 मेगापिक्सल रियर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और अपर्चर एफ/1.98 के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल OmniVision Samsung S5K3D2 78° FoV और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल सैमसंग S5K3D2 100° FoV सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 5100mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज

शाओमी 14 सीवी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर दिए गए हैं। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, Hi-Res ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस मिलते हैं। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 बीई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen 1 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi 14 CIVI Price

शाओमी 14 सीवी लिमिटेड एडिशन को एक्वा ब्लू, हॉट पिंक और पांडा व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में नया फोन 1000 रुपये महंगा है।

Xiaomi 14 CIVI Launch offers

क्रेडिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड EMI और डेबिट कार्ड EMI के जरिए फोन लेने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा 3000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी है। डिवाइस को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।