Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपनी Xiaomi 12 Series से पर्दा उठाया है। अब Xiaomi 13 Series को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। शाओमी की नई सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro हैंडसेट हो सकते हैं। इन दोनों फोन को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब शाओमी 13 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। आपको बताते हैं आने वाले शाओमी 13 प्रो के बारे में सबकुछ…
Xiaomi 13 Pro Leaked Specifications
जाने-माने टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने आने वाले शाओमी 13 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। टिप्स्टर के मुताबिक, शाओमी 13 प्रो में 6.7 इंच E6 LTPO डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 2K होगा।
खबर है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। बरार का कहना है कि शाओमी स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ आ सकता है। हैंडसेट में 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है।
कैमरे की बात करें तो शाओमी 13 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच सेंसर दिया जाएगा। लीक के मुताबिक, फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस होंगे। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। खबर है कि फोन में Leica कलर साइंस टेक्नोलॉजी हो सकती है। Xiaomi 13 Pro को बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए Surge C2 image signal processor (ISP) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी 13 प्रो को लेकर खबर हैं कि यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आएगा। Xiaomi 13 Pro में 4800mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। चार्जिंग स्पीड को मैनेज करने के लिए फोन में Surge P2 चिपसेट हो सकता है।
अभी तक शाओमी की तरफ से Xiaomi 13 Series को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, स्मार्टफोन को नवंबर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।