Xiaomi 13 Pro Price cut: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन पर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन शानदार परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स देने वाला हैंडसेट है। शाओमी के इस फोन में प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा दिया गया है जिसे Leica के साथ पार्टनरशिप में डिवेलप किया गया है। फोन में फ्लोटिंग टेलिफोटो कैमरा, 14mm अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं। इस प्रीमियम फोन को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन चीनी कंपनी ने अब इस हैंडसेट को लिमिटेड पीरियड के लिए 10000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
Xiaomi 13 Pro Discount in India
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन को अभी Xiaomi Fan Festival के दौरान छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह ऑफर अप्रैल 2023 के आखिर तक उपलब्ध होगा। कंपनी के इस फोन को सेल में 71,999 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन अगर आप शाओमी और रेडमी डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं तो डिवाइस 2000 रुपये की छूट के साथ 69,999 की प्रभावी कीमत पर मिल जाएगा।
Xiaomi 13 Pro Features
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX989 1-इंच कैमरा सेंसर है। फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल 75mm पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा भी है। प्राइमरी और टेलिफोटो कैमरा ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आते हैं।
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। शाओमी का यह फोन 120W Hypercharge टेक्नोलॉजी के साथ आता है। डिवाइस सिर्फ 9 मिनट में ही 100 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। शाओमी के इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.73 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है और पीक ब्राइटनसे 1900 निट्स है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
शाओमी का यह फोन 4820mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन का वज़न करीब 229 ग्राम है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.9 × 74.6 × 8.38mm है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई जैसे फीचर्स है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।