Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब एक टिप्स्टर ने शाओमी 12टी प्रो और रेडमी पैड की तस्वीरें लीक की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि दोनों डिवाइस में एक जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। टिप्स्टर का यह भी दावा है कि शाओममी 12टी प्रो में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मिलेगा। शाओमी 12टी प्रो और रेडमी पैड को पहले भी कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

Xiaomi 12T Pro

टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, शाओमी 12टी प्रो और रेडमी पैड में एक जैसे दिखने वाले कैमरा मॉड्यूल मिलेंगे। शाओमी 12टी प्रो में दिए गए रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर और एक एलईडी फ्लैश होगा। फोन में दांयी तरफ वॉल्यूम कंट्रोलर और पावर बटन देखे जा सकते हैं। वहीं रेडमी पैड में बिना कोई फ्लैश के सिंगल सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, तस्वीर से संकेत मिले हैं कि शाओमी 12टी प्रो को ग्रे कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। वहीं रेडमी पैड को सिल्वर कलर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

टिप्स्टर का दावा है कि रेडमी पैड में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं शाओमी 12टी प्रो में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इससे पहले भी शाओमी के फोन में 200MP कैमरा मिलने की खबरें आ चुकी हैं।

कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि शाओमी 12टी प्रो स्मार्टफोन, रेडमी के50एस प्रो का ही रीब्रैंडेड वर्जन होगा। हैंडसेट को Compulsory Certification of China (3C) डेटाबेस लिस्टिंग पर देखा गया था। इससे फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर होने का पता चला था। NBTC लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि फोन में 5G, 4G LTE नेटवर्क कनेक्टिविटी, ड्यूल-सिम और NFC सपोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।

रेडमी पैड 4G के साथ एक और टैबलेट को 3C वेबसाइट पर देखा गया था। इसमें 11.2 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और 7800mAh बैटरी हो सकती है। बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

बात करें टैबलेट की रेडमी पैड 5 को जल्द ही देश में लॉन्च किया जा सकता है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 11 इंच स्क्रीन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी के इस टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8720mAh की बैटरी मिलेगी।