Xiaomi ने इसी साल अपना Xiaomi 11i Hypercharge स्मार्टफोन लॉन्च किया था। और अब पता चला है कि Xiaomi 12i Hypercharge कंपनी के Redmi Note 12 Pro+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। MIUI टेस्टर Kacper Skzypek ने ट्वीट कर इस जानकारी का खुलासा किया है। रेडमी नोट 12 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया है और इस सीरीज में Redmi Note 12, the Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+, और Redmi Note 12 Explorer Edition शामिल हैं।
रेडमी नोट 12 सीरीज के टॉप-ऐंड Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इन फीचर्स के साथ ऐसा लगता है कि यह फोन Xiaomi 11i Hypercharge का अपग्रेड वेरियंट है जिसे 4500mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 500mAh ज्यादा क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है और इसे Xiaomi 12i Hypercharge के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। मिड-रेंज सेगमेंट में 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले यह चुनिंदा फोन में से एक है।
बैटरी क्षमता के क्या हैं मायने?
अभी अधिकतर फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी या फिर मॉडरेट बैटरी क्षमता मिलती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मौजूदा फोन डिजाइन में 5000mAh से ज्यादा बड़ी बैटरी क्षमता नहीं हो सकती। फोन में ब़डी बैटरी देने से उसकी मोटाई भी काफी बढ़ जाती है।
बता दें कि Realme GT Neo 3, OnePls 10R में 5000mAh की बैटरी मिलती है लेकिन इनमें 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं 150W चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरियंट में छोटी बैटरी दी गई है।
लेकिन हो सकता है कि रेडमी नोट 12 प्रो+ या शाओमी 12i हाइपरचार्ज के साथ चीजें बदलें। भारत में कंपनी अपने नए फोन को फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी क्षमता के साथ लॉन्च कर सकती है। हो सकता है कि ऐसा होने के बाद दूसरे ब्रैंड्स भी बड़ी बैटरी और चार्जिंग स्पीड दोनों पर ध्यान देने लगें।
Xiaomi 12i Hypercharge Specifications
शाओमी 12i हाइपरचार्ज स्मार्टफोन की पुष्टि अभी तक कंपनी ने नहीं की है। Redmi Note 12 Pro+ के आधार पर कहें तो फोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले पैनल हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट, 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है जो 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
गौर करने वाली बात है कि यह जानकारी अभी लीक पर आधारित है। डिवाइस से जुड़े स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में और ज्यादा डिटेल शाओमी द्वारा आधिकारिक जानकारी देने पर ही मिलेगी।