Xiaomi 12 Pro Price cut: ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो भारत में लॉन्च किया है। Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम व 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी 13 प्रो की कीमत के ऐलान के तुरंत बाद कंपनी देश में पिछले Xiaomi 12 Pro की कीमत में कटौती कर दी है। फोन की कीमत 10,000 रुपये तक घटा दी गई है। इसके अलावा बैंक ऑफर व एक्सचेंज ऑफर के साथ शाओमी 12 प्रो को और कम दाम में लिया जा सकता है। जानें शाओमी 12 प्रो की नई कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Xiaomi 12 Pro Price cut 10,000 Rupees In India
शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 62,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि 12 जीबी रैम वेरियंट को 66,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। शाओमी 12 प्रो के 8 व 12 जीबी रैम वेरियंट को 10000 रुपये की कटौती के बाद क्रमशः 52,999 रुपये और 56,999 रुपये में लिया जा सकता है।
इसके अलावा 3000 रुपये तक अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। अगर आप शाओमी या रेडमी फोन यूजर हैं तो शाओमी 12 प्रो को एक्सचेंज में लेने पर 5000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। जिसके बाद 8 जीबी रैम वेरियंट की प्रभावी कीमत 47,999 रुपये और 12 जीबी वेरियंट की प्रभावी कीमत 51,999 रुपये रह जाएगी। बता दें कि 1 मार्च से शाओमी की वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया, मी होम स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से शाओमी 12 प्रो को नई कीमत पर लिया जा सकेगा।
Xiaomi 12 Pro Specifications
याद दिला दें कि शाओमी 12 प्रो में 6.73 इंच 2K+ Samsung E5 OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ व डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Xiaomi 12 Pro में 50 मेगापिक्सल (Sony IMX707 सेंसर) प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो सेंसर मौजूद हैं। शाओमी का यह फोन अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। शाओमी 13 प्रो में क्वाड-स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।