Xiaomi 12 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। अगर आप शाओमी के इस पॉप्युलर फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सुनहरा मौका है। शाओमी 12 प्रो में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। Amazon Summer Bonanza सेल में शाओमी 12 प्रो पर 19000 रुपये से ज्यादा के फायदे मिल रहे हैं। इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन सेल से बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इसके अलावा Redmi 9A Sport एंट्री-लेवल फोन को भी ऐमजॉन से छूट पर लिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं इन दोनों फोन पर मिल रहीं डील के बारे में सबकुछ…

Xiaomi 12 Pro price, Offers
शाओमी 12 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन पर 62,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऐमजॉन के लिस्टिंग पेज पर ही 4000 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदते हैं तो 6000 रुपये की फ्लैट छूट मिल जाएगी। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ भी शॉपिंग करने पर 5000 रुपये की छूट मिल जाएगी। फोन को एक्सचेंज में लेने पर 9,200 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फोन को 7000 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

Xiaomi 12 Pro Specifications
शाओमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 6.73 इंच WQHD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4600mAh की बैटरी है जो 120W Hypercharger टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

Redmi 9A Sport Price, offer
रेडमी 9ए स्पोर्ट के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। लेकिन ऐमजॉन पर लिस्टिंग पेज से 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई किया जा सकता है। फोन पर 6,600 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को बैंक ऑफर के साथ लेने पर 7.5 फीसदी तक की छूट भी मिल जाएगी। इसके अलावा हैंडसेट को 1,167 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लेने का मौका है।

रेडमी 9ए स्पोर्ट में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।