Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 Lite से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 12 Lite लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Mi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरियंट है। नए वेरियंट में पिछले हैंडसेट की तुलना में ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। शाओमी 12 लाइट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रंश रेट डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए दए हैं। आइये आपको बताते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Xiaomi 12 Lite specifications
शाओमी 12 लाइट स्मार्टफोन में बॉक्सी डिजाइन और रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। फोन में 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। शाओमी 12 लाइट HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी 12 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6जीबी रैम व 8 जीबी रैम दी गई है। फोन 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो शाओमी 12 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी 12 लाइट में 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi 12 Lite Price
Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 400 यूरो (करीब 32,300 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 450 यूरो (करीब 36,300 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 500 यूरो (करीब 40,300 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन चैनल पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।