Xiaomi ने 2022 की शुरुआत में ही अपने दो दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 11i और 11i HyperCharge लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच में है। वहीं अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन में अंतर पूछेगे तो Xiaomi 11i एक बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 67w के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि 11i HyperCharge 120w फास्ट चार्जिंग और थोड़ी छोटी बैटरी के साथ आता है। वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जिंग कैपिसिटी के अलावा कोई बड़ा अंतर नहीं है।

Xiaomi ने 11i HyperCharge स्मार्टफोन को बनाने के पीछे ये उम्मीद रखी है कि, यूजर्स को 30 हजार रुपये के अंदर अच्छा कैमरा, स्मूथ प्रफोर्मेस, बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी, 5G स्पोर्ट, 120W का चार्जिंग सपोर्ट मिले। वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए वनप्लस, रियलमी, सैमसंग और पोको कंपनी के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगी।

Xiaomi 11i Hypercharge का डिजाइन – Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। लेकिन स्मार्टफोन में कुछ जरूरी बदलाव के साथ इस काफी रेफ्रेश लुक दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ग्लास रियर पैनल दिया है और स्मार्टफोन का फ्रेम प्लास्टिक से बना है। साथ ही Xiaomi के कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से स्मार्टफोन में 5 प्रोटेक्शन मिलते हैं। इस फोन के किनारे सपाट हैं जिसे ये थोड़ा अलग दिखता है। वहीं ये स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं है।

11i Hypercharge स्मार्टफोन थोड़ा भारी लग सकता है क्योंकि इसका वजह लगभग 200 ग्राम है। जो टाइट ट्राउजर की पॉकेट में रखना थोड़ा मुश्किल भरा लग सकता है। क्योंकि ये स्मार्टफोन काफी मोटा और साइज में थोड़ा बड़ा है। वहीं ये स्मार्टफोन चार कलर Camo Green, Pacific Pearl, Purple Mist और Stealth Black में उपलब्ध होगा।

Xiaomi 11i Hypercharge का डिस्प्ले – इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर AMOLED फुल HD+ रिजेल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 120HZ का रिफ्रेशिग रेट देगा। वहीं इस स्मार्टफोन में सूरज की रोशनी में अपना चेहरा देखेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Telegram and YouTube Updates: यू-ट्यूब फुल स्क्रीन प्लेयर को मिला नया इंटरफेस, टेलिग्राम में आया नया अपडेट, जानें पूरी डिटेल

Xiaomi 11i Hypercharge की परफॉर्मेंस – इस स्मार्टफोन में Xiaomi ने MediaTek Dimensity 920 5G चिपसेट दिया है। जो इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाता है। वहीं 11i Hypercharge में आपको 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है और इस स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ ड्यूल सिम का पोर्ट मिलता है। Xiaomi का ये स्मार्टफोन MIUI इंटरफेस पर रन करता है।

Xiaomi 11i Hypercharge की बैटरी – Xiaomi 11i हाइपरचार्ज अपनी 4,500 एमएएच बैटरी के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। यह फोन केवल 20 मिनट में 100 प्रतिशत तक पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। जिससे यह भारत में सबसे तेज चार्जिंग वाले फोन की लिस्ट में शामिल हो जाता है।