अगर आप एक ऐसा 5G स्मार्टफोन चाहते हैं जो दमदार फीचर्स के साथ आए और लुक भी प्रीमियम हो तो Xiaomi 11 Lite NE 5G एक बढ़िया ऑप्शन है। पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Xiaomi 11 Lite NE 5G को 25000 रुपये से कम दाम में लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 8 जीबी तक रैम मिलती है। ऐमजॉन से अभी फोन को छूट के साथ लेने का मौका है। शाओमी 11 लाइट एनई 5जी स्मार्टफोन पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। आइये आपको बताते हैं शाओमी 11 लाइट एनई 5जी की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Xiaomi 11 Lite NE 5G: 24,999 रुपये
शाओमी 11 लाइट एनई 5G स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरियंट ऐमजॉन पर 24,999 रुपये में लिस्ट है। फोन पर 14,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। हैंडसेट को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट(1,250 रुपये तक) मिल जाएगा। फोन को 4,167 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका भी है। प्राइम ग्राहक ऐमजॉन से फोन खरीदने पर 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट पा सकते हैं।

Xiaomi 11 Lite 5G NE specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी 11 लाइट 5G NE स्मार्टफोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) 10-बिट फ्लैट पॉलिमर ओलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन एचडीआर 10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं।

फोटो और वीडियो के लिए शाओमी 11 लाइट 5जी एलई में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5 मेगापिक्सल टली मैक्रो सेंसर के साथ आा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

Xiaomi 11 Lite 5G NE में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4250mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के अलावा 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन का डाइमेंशन 160.53×75.73×6.81 मिलीमीटर और वजन 158 ग्राम है।