World’s Largest Battery Smartphone: Doogee को आमतौर पर बड़ी बैटरी वाले रग्ड फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने के लिए जाना जाता है। आने वाले Doogee V Max के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आए हैं। लीक में पता चला है कि डॉजी वी मैक्स में 22000mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि, अभी डॉजी के इस स्मार्टफोन की कीमत और रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

Doogee V Max Battery

डॉजी वी मैक्स में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 22000mAh की बैटरी दी जाएगी। बता दें कि यह फोन दुनिया में सबसे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी वाला फोन बन जाएगा। इसे पहले Oukitel WP19 स्मार्टफोन को 21000mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा। लीक जानकारी से पता चला है कि बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ 10 दिन तक चलेगी। वहीं स्टैंडबाय मोड में 64 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि, बैटरी क्षमता को देखते हुए उम्मीद है कि यह बहुत भारी होगा।

Doogee V Max की लॉन्च डेट का ऐलान अभी कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन हैंडसेट को डॉजी के आने वाली फोन और टैबलेट सीरीज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट को क्लासिक ब्लैक, सनशाइन गोल्ड और मूनशाइन सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Doogee V Max specifications

ऑनलाइन सामने आई जानकारी के मुताबिक, फोन में 6.58 इंच फुलएचडी IPS डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है। डॉजी वी मैक्स में 32 मेगापिक्सल सोनी IMX616 90° FOV सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में रियर पैनल पर लेदर फिनिश मिलेगी और इसकी डिजाइन में Vertu फोन की झलक मिलती है।

आने वाले Doogee V Max में मीडियाटक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट और ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस हैंडसेट में 12GB रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज के जरिए रैम को वर्चुअली बढ़ाकर 19 जीबी तक किया जा सकता है। डॉजी के इस फोन को लेकर खबरें हैं कि फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सैमसंग सेंसर, 20 मेगापिक्सल सोनी नाइट विज़न कैमरा और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिए मिलेंगे मैक्रो शॉट के लिए हैंडसेट में ऑटोफोकस सपोर्ट मिलता है।

Doogee V Max में IP68/IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और गूगल प्ले सपोर्ट के साथ NFC फीचर मिलेगा। डॉजी के इन फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स होंगे। स्मार्टफोन बांयी तरफ दो फ्लैश दिए गए हैं और कैमरे के दांयी तरफ दो इन्फ्रारेड नाइट विज़न लाइट मिलेगी। फिलहाल आने वाले Doogee V Max की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।