Amazfit ChatGPT Watch Face: अमेज़फिट ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit ChatGPT Watch Face लॉन्च कर दी है। चैटजीपीटी एआई सपोर्ट वाली यह दुनिया की पहली स्मार्टवॉच है। इसके साथ ही अमेज़फिट वॉच में इंटरेक्टिव ऑफर के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेजफिट अब दुनिया का पहला वियरेबल ब्रैंड बन गया है जिसने स्मार्टवॉच में AI टेक्नोलॉजी दी है। आपको बताते हैं इस नई स्मार्टवॉच के बारे में सबकुछ…
Amazfit ChatGPT Watch Face
अमेज़फिट का मालिकाना हक Zepp Health के पास है और अपनी स्मार्टवॉच में चैटजीपीटी बेस्ड AI Watch Face ऑफर करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है।
ब्रैंड ने यह दिखा दिया है कि AI प्लैटफॉर्म को वॉच फेस क्रिएट करने के लिए भी जाना जाता है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है और उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेंडिंग फीचर्स में एक बन जाएगा।
ChatGPT क्या है?
चैटजीपीटी बनाने वाली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI का हेडक्वार्टर सैन फ्रांसिस्को में है। OpenAI ने GPT-3.5 पर आधारित एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटबॉट ChatGPT बनाया है। चैटजीपीटी, यूजर्स से दिशा-निर्देश लेता है और अपने जवाब देता है। इस AI चैटबॉट की जानकारी सितंबर 2021 तक सीमित है।
अपने वॉच फेस में ChatGPT लैंग्वेज मॉडल को इंटिग्रेट करके अमेज़फिट ने इंडस्ट्री में नया बार सेट कर दिया है। भविष्य में अमेज़फिट स्मार्टवॉच को एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।