फ्रांस की कंज्यूमर एप्लायंसेज कंपनी Thomson ने Flipkart Big Billion Days Sale में स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और एसी पर छूट का ऐलान कर दिया है। 23 सितंबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट सेल में थॉमसन की 43 इंच स्क्रीन स्मार्ट टीवी को 15000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा थॉमसन की टीवी को सेल में 5,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। सेल में ऐक्सिस और ICICI कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ भी छूट मिलेगी। आपको बताते हैं सेल में छूट पर मिलने वाले थॉमसन की स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और एसी पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में सब कुछ…

Flipkart Big Billion Days Sale 2022: स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट

  • थॉमसन 24TM2490 टीवी को सेल में 5,499 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं थॉमसन 32Aplpha007BL 32 इंच स्क्रीन टीवी को 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • थॉमसन 40PATH7777 टीवी को सेल में 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा 42 इंच स्क्रीन वाले 42PATH2121 टीवी को 15,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
  • 43 इंच स्क्रीन वाले 43OPMAX9099 टीवी को 22,999 रुपये में छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 43PATH0009 BL टीवी जो 43 इंच स्क्रीन के साथ आता है, इसे सेल में सिर्फ 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • बात करें 50 इंच स्क्रीन टीवी की तो थॉमसन 50PATH1010BL टीवी 23,999 रुपये में मिलेगा।
  • 65 इंच स्क्रीन वाला 65 OATHPRO 2020 टीवी 48,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 75 इंच स्क्रीन टीवी 75 OATHPRO2121 79,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Flipkart Big Billion Days Sale 2022: वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट ऑफर

थॉमसन की फुली ऑटोमैटिक, सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को भी सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

देखें सेल में छूट में मिलने वाली वॉशिंग मशीन पर ऑफर

Flipkart Big Billion Days Sale 2022: थॉमसन एसी पर डिस्काउंट

थॉमसन के 1 टन वाले 3 स्टार एसी को सेल में 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं थॉमसन 4-in-1 कनवर्टिबल कूलिंग 1 टन 3 स्टार एसी 27,490 रुपये में सेल में मिलेगा।

बात करें थॉमसन 4-in-1 कनवर्टिबल कूलिंग 1.5 टन 3 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी सेल में 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं थॉमसन 4-in-1 कनवर्टिबल कूलिंग 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी सेल में 30,999 रुपये में मिलेगा।

Thomson ACBBD Sale Price
Thomson 1 Ton 3 Star
25999
Thomson 4 in 1 Convertible Cooling 1 Ton 327490
Thomson 4 in 1 Convertible Cooling 1.5 Ton 3 Star Split Inverter28999
Thomson 4 in 1 Convertible Cooling 1.5 Ton 5 Star Split Inverter30999

बता दें कि थॉमसन के एसी फिक्स्ड-स्पीड और इनवर्टर सेगमेंट में मिलते हैं। इनमें ट्रिपल फिल्टर, ऑटो रीस्टार्ट, सेल्फ डायग्नोसिस और स्लीप मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन एसी को सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध कराया जाएगा। इन एसी पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।