Amazon India पर World Music Week 23 जून तक लाइव है। World Music Day के मौके पर आयोजित की जा रही ‘Bass Beats & Beyond’ सेल में ई-कॉमर्स दिग्गज ऑडियो प्रोडक्ट्स जैसे स्पीकर्स, हेडफोन और साउंडबार पर 60 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत तक की बचत होगी। कंपनी चुनिंदा प्रोडक्ट्स की खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है। सेल में बोट, जेबीएल, सोनी और यामाहा जैसे ब्रैंड के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट पर लेने का मौका है।
JBL Flip 4: 7,499 रुपये
जेबीएल फ्लिप 4 स्पीकर से 2 स्मार्टफोन या डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। खास बात है कि फ्लिप 4 वाटर रेजिस्टेंट है। आप इस स्पीकर के साथ कॉल के दौरान क्रिस्टल क्लियर आवाज मिलती है। इसमें नॉइज़ और ऐको-कैंसलिंग स्पीकरफोन दिए गए हैं। एक बटन प्रेस करने से ही Google Now और Siri को एक्सेस किया जा सकता है। इस स्पीकर की कीमत 7,499 रुपये है।
Mivi Roam 2 Bluetooth 5W Portable Speaker: 1,099 रुपये
मिवी रोम 2 एक वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर है। इस स्पीकर से 24 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। यह वाटरप्रूफ है। इसमें इन-बिल्ट माइक के साथ वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है। इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। इस स्पीकर को ऐमजॉन से 1,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर हाई-डेफिनिशन ऑडियो के लिए पर्फेक्ट है।
Zebronics ZEB-COUNTY 3W Wireless Bluetooth Portable Speaker: 549 रुपये
ज़ेब्रोनिक्स के इस वायरलेस स्पीकर को 549 रुपये में ऐमजॉन से खरीदने का मौका है। इस स्पीकर में बिल्ट-इन एफएम रेडियो और कॉल फंक्शन दिया गया है। चार्ज होने में इस स्पीकर को 2.5 घंटे का समय लगता है और सिंगल चार्ज में करीब 10 घंटे तक चल जाता है।
Portronics SoundDrum POR-871, Bluetooth Stereo Speaker: 1,499 रुपये
पोर्ट्रोनिक्स के इस साउंडड्रम को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर वाटर रेजिस्टेंट है और IPX6 रेटिंग के साथ आता है। यह स्पीकर म्यूजिक, कॉलिंग और पॉडकास्ट एक्सपीरियंस के लिए बढ़िया है।
boAt Rockerz 330 Pro: 1,499 रुपये
बोट के इस नेकबैंड को लेकर दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में इसकी बैटरी 60 घंटे तक चलेगी। इस नेकबैंक में ENx टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते किसी कॉल के समय बैकग्राउंड वॉइस के बिना यूजर की वॉइस कैप्चर होती है और क्रिस्टल क्लियर आवाज सुनाई देती है। बोट का यह नेकबैंड 10mm ड्राइवर्स के साथ आता है। अभी सेल में इस नेकबैंड को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Sony WF-1000XM4: 18,990 रुपये
सोनी के ये नॉइज़ कैंसलिंग ब्लूटूथ ईयरबड्स नए इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V1 के साथ आते हैं। इनमें बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी है और ये LDAC codec सपोर्ट करते हैं। किसी कॉल पर बातचीत के दौरान speak-to-chat टेक्नोलॉजी के साथ वॉल्यूम अपने आप कम हो जाता है। इन्हें ऐमजॉन से 18,990 रुपये के दाम पर खरीदा जा सकता है।
Realme Buds Q2: 2,499 रुपये
रियलमी बड्स क्यू2 ईयरबड्स को ऐमजॉन से 2,499 रुपये में लिया जा सकता है। इन ईयरबड्स से 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। रियलमी के ये ईयरबड्स ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं।
Noise Buds VS103: 1,199 रुपये
नॉइज़ बड्स VS103 की कीमत 1,199 रुपये है और इसमें HyperSync Technology मिलती है। इस ईयरबड्स से 18 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। इन ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं।
Blaupunkt BTW100: 1,499 रुपये
ब्लॉपंक्ट के इन ईयबड्स में एचडी साउंड मिलता है। इनका वजन 90 ग्राम है और वॉइस कंट्रोल फीचर मिलता है। चार्जिंग के लिए हेडफोन जैक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।