Wobble One launched: इंडकला टेक्नोलॉजीज ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन Wobble One लॉन्च कर दिया है। नए वोबल वन को देश में 22000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Wobble One स्मार्टफोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज, AI-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए वोबल वन हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट मिलता है। जानें इस किफायती लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Wobble One Price in India

इंडकाल टेक्नोलॉजी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,000 रुपये है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256GB स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Jio का सररप्राइज! अपग्रेड हुआ AI ऑफर, अब सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा फ्री Gemini 3 एक्सेस, ऐसे कर सकते हैं क्लेम

Wobble One स्मार्टफोन की बिक्री 12 दिसंबर से अमेज़न पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

Wobble One Features

यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। डिवाइस में 6.67 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। Wobble One में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। इस नए स्मार्टफोन में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन कंपनी की Epic HyperEngine Gaming टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

AI की दुनिया में बड़ा धमाका, Google ने पेश किया पावरफुल और स्मार्ट Gemini 3, जियो यूजर्स को मिला खास तोहफा

फोटो और वीडियो के लिए Wobble One में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, बोकेह कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद हैं। इस हैंडसेट में Wobble Mode सपोर्ट दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में होल-पंच कटआउट दिया गया है।

Wobble One में ग्लास रियर पैनल दिया गया है। डिवाइस की मोटाई 7.8mm है। कंपनी ने अभी तक बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया है। Wobble One से 47 घंटे तक का कॉलिंग, 24 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 22 दिन तक का स्टैंडबाय मोड देने का वादा किया है।