Windows Systems error: दुनियाभर में हजारों विंडोज यूजर्स (Windows Users) को आज (19 जुलाई 2024) एरर का सामना करना पड़ रहा है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में अचानक आई इस दिक्कत से यूजर्स के डेस्कटॉप, पीसी, लैपटॉप अचानक शट डाउन (बंद) या रीस्टार्ट हो रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी की वजह से दुनियाभर की विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई कंपनियों की फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर पा रही हैं। एयरलाइंस सर्वर में आई ये खराबी अमेरिका, भारत सहित देशों में रिपोर्ट की गई है। सर्वर में खराबी की वजह से बैंकों में भी कामकाज प्रभावित हुआ है।

क्यों आई दिक्कत?

Windows System में Blue Screen of Death (BSOD) आ गया है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने आज एक मैसेज में कहा कि यह दिक्कत लेटेस्ट CrowdStrike अपडेट की वजह से आई है।

ब्लू स्क्रीन एरर को ब्लैक स्क्रीन एरर (Black Screen Error) या STOP Code (स्टॉप कोड) के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह की समस्या तब होती है जब Windows में कोई बड़ी दिक्कत  होती है और अचानक सिस्टम शट डाउन या रीस्टार्ट होता है। और यूजर्स को स्क्रीन पर ‘Windows has been shut down to prevent damage to your computer’  ऐसा मैसेज देखता है।

Microsoft Server: पूरी दुनिया में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी, विमान सेवाएं प्रभावित

बता दें कि इन एरर के लिए हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में आई समस्या जिम्मेदार होती है। अगर आपने हाल ही में कोई नया हार्डवेयर इंस्टॉल किया है और आपको ब्लू स्क्रीन (Blue Screen) एरर देखने को मिलता है तो आप अपनी PC को पहले शट डाउन करने की कोशिश करें। इसके बाद नया हार्डवेयर हटा दें और फिर रीस्टार्ट करें। अगर रीस्टार्ट करने में परेशानी होती है तो आप अपने सिस्टम को सेफ मोड (Safe Mode) में चला सकते हैं।

इसके अलावा, आप विंडोज (Windows) में लेटेस्ट अपडेट भी इंस्टॉल रखें। अगर फिर भी आपकी ब्लू स्क्रीन एरर की समस्या खत्म नहीं होती है तो Get Help App में जाकर Blue Screen Troubleshooter की मदद लें।

  • -सबसे पहले Windows में Get Help ऐप ओपन करें।

-इसके बाद सर्च बार में Troubleshoot BSOD error टाइप करें।

-फिर Get Help ऐप में मिलने वाले दिशा-निर्देशों को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें।