लग्जरी स्मार्टफोन आईफोन की बिक्री दुनियाभर में घट रही तो वहीं भारत में इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। गैजेट निर्माता कंपनी एपल के तीसरी तिमाही के आंकड़ों से ये बात सामने आई  है। आईफोन के जरिए कंपनी को 26 बिलियन डॉलर की कमाई हुई। पिछले साल अप्रैल-जून में यह 29.47 अरब डॉलर था। कंपनी के ग्लोबल सीईओ टिम कुक ने बताया कि यह पिछले साल जून के मुकाबले 12 प्रतिशत कम रही। तीसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक एक वक्त पर आईफोन की बिक्री के लिए प्रमुख मार्केट जाने वाले चीन में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

दुनियाभर में एपल आईफोन की शिपमेंट में 11 फीसदी की कमी देखने को मिली है तो वहीं भारत में शिपमेंट 19 फीसदी (साल दर साल) बढ़ी है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है? उन्होंने भारत में कंपनी की बढ़ती संख्या पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘तीसरी तिमाही के दौरान भारत में अच्छी वापसी हुई है। हमलोग इससे काफी खुश हैं। कंपनी को फिर से ग्रोथ मिल रही है।’

मार्केट रिसर्च फर्म ‘काउंटर प्वाइंट रिसर्च’ के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा है कि भारत में नया आईफोन लॉन्च होने के बाद पुराने आईफोन की डिमांड बढ़ जाती है। जैसा कि आईफोन 6 और उसके बाद आईफोन एक्सआर को लेकर देखने को मिला। कंपनी जिस तरह से प्रोमोशनल ऑफर और आक्रमक मार्केटिंग करती है उससे भी कंपनी को भारत में अपने ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी होती है।’

एपल भारत और चीन में अपने बड़ी संख्या में मौजूद ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर देता रहा है। काउंटर प्वाइंट के मुताबिक, भारत और चीन में सेल को बढ़ाने के लिए एपल ने आईफोन एक्सआर के दाम में कटौती की जिसका कंपनी को फायदा पहुंचा। हालांकि चीन में गिरावट को देखते हुए कंपनी अगले साल तक 5जी तकनीक वाले आईफोन लॉन्च के बाद बेहद उम्मीदें है।’

मालूम हो कि हाल में एप्पल ने इंटेल ने के साथ बड़ी डील की है। एप्पल ने 6900 करोड़ रुपए में इंटेल के मोडेम बिजनेस को खरीदने के एलान किया है। इंटेल के मोडेम डिविजन को खरीदने से एपल खुद स्मार्टफोन चिप बना पाएगी।