Google Account Logged-In: आज के इस डिजिटल दौर में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसके पास Google Accounts ना हो। लगभग हर कोई पर्सनल और बिजनेस के लिए जीमेल अकाउंट (Gmail Accounts) का इस्तेमाल करता है। अपने गूगल अकाउंट्स में यूजर्स फाइल्स (Files), PPT, CVs और कई दूसरे डॉक्युमेंट्स स्टोर कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि गूगल अकाउंट पर सेव फाइल्स को किसी भी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हम अलग-अलग डिवाइस पर लॉगइन तो कर लेते हैं लेकिन लॉगआउट करना भूल जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि लॉगआउट ना करने से डेटा चोरी और अकाउंट हैकिंग जैसे खतरे बने रहते हैं।
अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो अपने जीमेल अकाउंट को अलग-अलग डिवाइसेज पर लॉगइन करते हैं लेकिन लॉगआउट करना भूल जाते हैं? इस बात को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिससे आप यह चेक कर सकते हैं कि आपकी Gmail कहां-कहां लॉगइन है।
आपस में भिड़े रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13 प्रो+ स्मार्टफोन, जानें दोनों में कौन है बेस्ट?
गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे करें पता…
- सबसे पहले जीमेल खोलें और सबसे दांये कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो या Gmail ID पर लॉगइन करें।
- अब अपना गूगल अकाउंट मैनेज करने के लिए दिख रहे ऑप्शन में से ‘Manage your Google Account’ ऑप्शन में जाएं।
- इसके बाद नए पेज पर लिस्ट में से ‘Security’ का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद आपको Login Activity में उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट आपको दिख जाएगी जिनमें आपने अपना अकाउंट लॉगइन किया है। यहां से आप उन सभी डिवाइसेज से अपना अकाउंट लॉग आउट कर सकते हैं जहां आप लॉगइन नहीं चाहते।
व्हाट्सऐप पर चैटिंग करना होगा और मजेदार, आ गया नए डबल टैप रिएक्शन फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल
एक और तरीके से जीमेल अकाउंट की लॉगइन एक्टिविटी चेक करने का तरीका…
- सबसे पहले अपन Gmail में लॉगइन करें और फिर पेज पर सबसे नीचे तक स्क्रॉल करें।
- इसके बाद ‘Last account activity’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पूरी लिस्ट दिखेगी। यहां आप Details ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगइन करने का समय व तारीख देख सकते हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से दूसरी डिवाइसेज से लॉगआउट करें।
Google Account को लॉगआउट करना जरूरी क्यों है?
गौर करने वाली बात है कि गूगल अकाउंट में यूजर्स की निजी जानकारी रहती है और सभी इसे सुरक्षित रखना चाहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में दूसरी डिवाइस में लॉगइन करते हैं लेकिन लॉगआउट करना भूल जाते हैं जिससे डेटा थेफ्ट (डेटा चोरी) का खतरा बढ़ जाता है। लॉगइन रहने से कोई और आपके अकाउंट को एक्सेस कर इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए समय-समय पर अपनी लॉगइन डिटेल चेक करते रहें और जिन डिवाइसेज को आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उनसे लॉगआउट कर दें।