मोबाइल बाजार में आपको ढेरों स्मार्टफोन हैं और सभी में बैक पैनल पर कैमरा भी हैं। लेकिन बहुत से लोगों को फोन से फोटोग्राफी करने का शौक होता है, जिसके लिए उन्हें एक अच्छे कैमरे वाले फोन की जरूरत होती है।

Which phone has 108MP?

फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और ऑफलाइन बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको 108 मेगापिक्सल वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो बाजार में 108 मेगापिक्सल के ढेरों महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन मौजूद हैं लेकिन हम इस सेगमेंट में सस्ते फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। (इसे भी पढ़ेंः ये हैं 6जीबी रैम वाले सस्ते फोन, जानें स्पेसिफिकेशन)

मोटोरोला के इस फोन में भी है 108MP कैमरा (Is Motorola G60 a 5G phone?)

MOTOROLA G60 फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 17999 रुपये है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह एक 4जी फोन है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 6.78 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिककरें।

रियलमी 8 प्रो में है 108MP कैमरा (Is Realme 8 Pro is a 5G phone?)

रियलमी 8 प्रो में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 GB का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। रियलमी 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के फीचर्स (Is redmi Note 10 Pro Max is 5G phone?)

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स को इस साल लॉन्च किया गया था और यह एक 4जी फोन है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्लिपकार्ट से REDMI Note 10 Pro MAX को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5020 एमएएच की बैटरी दी है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।